scorecardresearch
 

कुणाल कामरा विवादः शिवसेना नेता राहुल कनाल अरेस्ट... तोड़फोड़ मामले में FIR

कुणाल कामरा ने अपनी कॉमेडी के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर कथित रूप से अभद्र गाने गाए थे. इस पर शिवसेना कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई और उन्होंने कामरा के खार स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ कर दी. इस पूरे घटनाक्रम के बाद, सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई है.

Advertisement
X
शिवसैनिकों ने कुणाल कामरा के दफ्तर में की तोड़फोड़.
शिवसैनिकों ने कुणाल कामरा के दफ्तर में की तोड़फोड़.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान से सियासी हलचल तेज है. शिवसैनिकों ने मुंबई के खार इलाके में स्थित कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी और उस होटल पर भी हमला बोला था, जिसमें कथित तौर पर कॉमेडियन ने ये वीडियो शूट किया था. तोड़फोड़ के इस मामले में शिवसेना युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में शिवसेना के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

राहुल कनाल को खार पुलिस स्टेशन में सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन थोड़ी देर बाद वो स्टेशन से बाहर निकल गए. उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए 11 बजे फिर बुलाया गया था. जानकारी के अनुसार, तोड़फोड़ मामले में खार पुलिस ने कुल 19 लोगों को नामजद किया था और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

eknath

यह भी पढ़ें: पहले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर 'गद्दार' वाला कमेंट, अब संविधान की कॉपी दिखाकर बोले कुणाल कामरा- यही एक मात्र रास्ता है!

शिवसैनिकों के खिलाफ इन धाराओं में हुई एफआईआर 

132 BNS - किसी लोक सेवक के विरुद्ध उस समय हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग करना जब वह अपना कर्तव्य निभा रहा हो.

189(2) (3), 190 BNS - गैरकानूनी तरीके से भीड़ इकट्ठी करना

Advertisement

191(2) BNS - दंगे करना

324 (5) BNS - ₹ 1 लाख से अधिक की क्षति पहुंचाना

324 (6) BNS - गलत तरीके से रोकना, हत्या या चोट पहुंचाने का डर दिखाना

223 BNS - लोक सेवक के आदेशों की अवज्ञा

351(2) BNS - आपराधिक धमकी

352 BNS - शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करना

333 BNS - हमले, चोट या गलत तरीके से रोकने की तैयारी में घर में धावा बोलना

135 BNS - किसी व्यक्ति को गलत तरीके से बंधक बनाने के प्रयास में किया गया हमला या आपराधिक बल प्रयोग

अब जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, कुणाल कामरा ने अपनी कॉमेडी के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर कथित रूप से अभद्र गाने गाए थे. इस पर शिवसेना कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई और उन्होंने कामरा के खार स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ कर दी. इस पूरे घटनाक्रम के बाद, सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई है. कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि कॉमेडी की भी एक सीमा होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'कुणाल कामरा ने दो दिन में माफी नहीं मांगी तो मुंह काला कर देंगे', शिवसेना विधायक ने दी कॉमेडियन को धमकी

Advertisement

कामरा ने फिल्म “दिल तो पागल है” के एक हिंदी गाने की तर्ज पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा और उन्हें ‘गद्दार’ बताया. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिंदे के खिलाफ कामरा के कटाक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता होटल के ऑडिटोरियम में पहुंचे. यह उसी परिसर के करीब है जहां इंडियाज गॉट लेटेंट का आपत्तिजनक एपिसोड शूट किया गया था जिसके कारण रणवीर अलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement