scorecardresearch
 

'लोकतंत्र में एक कलाकार की हत्या कैसे की जाए?' विवाद के बीच कुणाल कामरा का तंज

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंद पर विवादित बयान के बाद कुणाल कामरा पुलिस के रडार पर हैं. बीते दिन पुलिस कॉमेडियन के घर भी पहुंची थी लेकिन वह अपने घर पर नहीं थे. पुलिस की रेड पर उन्होंने कहा कि जिस पते पर मैं पिछले 10 साल से नहीं रह रहा हूं, वहां जाकर पुलिस ने अपने वक्त और सार्वजनिक संसाधन दोनों की बर्बादी की है.

Advertisement
X
कुणाल कामरा
कुणाल कामरा

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित बयान देने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा मुंबई पुलिस के रडार पर हैं. इस बीच उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सरकार पर निशाना साधा है और लोकतंत्र में एक कलाकार की हत्या करने का आरोप लगाया है. इसके लिए कुणाल ने अपनी पोस्ट में एक गाइड शेयर की है जिसमें पांच पॉइंट बताए गए हैं.

Advertisement

ये एक राजनीतिक हथियार

कुणाल ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'एक कलाकार को कैसे मारा जाए, स्टेप बाई स्टेप गाइड'. इसके बाद कुणाल कामरा ने कहा कि इन तरीकों को अपनाकर किसी कलाकार की हत्या की जा सकती है और फिर उसके पास दो ही विकल्प बचते हैं- या तो वह अपनी अंतरात्मा का सौदा कर ले या फिर चुपचाप शांत बैठ जाए. उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ एक प्लेबुक नहीं बल्कि राजनीतिक हथियार है जिसके जरिए लोगों को शांत कराया जाता है.

कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी के बाद से वह लगातार शिवसेना के निशाने पर हैं और उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में FIR भी दर्ज की गई है. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया था लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ. बीते दिन महाराष्ट्र पुलिस कॉमेडियन के घर भी पहुंची थी लेकिन वह अपने घर पर नहीं थे. पुलिस की रेड पर उन्होंने कहा कि जिस पते पर मैं पिछले 10 साल से नहीं रह रहा हूं, वहां जाकर पुलिस ने अपने वक्त और सार्वजनिक संसाधनों दोनों की बर्बादी की है.

Advertisement

क्यों विवाद में फंसा कॉमेडियन

पुलिस के मुताबिक खार स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं और पुलिस उन्हें कई समन भेज चुकी है. हालांकि पुलिस से बचने के लिए उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां से उन्हें राहत भी मिली है. हाई कोर्ट ने सात अप्रैल तक के लिए कामरा को सशर्त अंतरिम जमानत दी है. 

ये भी पढ़ें: 'मुंबई लौटूंगा तो गिरफ्तार हो जाऊंगा, मेरी जान को खतरा...', कुणाल कामरा ने कोर्ट में दी अर्जी

दरअसल, कुणाल कामरा ने 23 मार्च को रिलीज हुए एक एपिसोड में एक पैरोडी का इस्तेमाल करते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा गया था. कॉमेडियन का वीडियो रिलीज होने के बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई और कुणाल पर अभिव्यक्ति की आजादी का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गै. इसके बाद शिंद की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उस हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां कुणाल का शो रिकॉर्ड हुआ था. इसके बाद बीएमसी ने भी स्टूडियो के कुछ हिस्से पर हथौड़ा चला दिया.

माफी मांगने से किया इनकार

इस घटना के बाद कुणाल कामरा ने माफी मांगने से साफ इनकार करते हुए कहा कि मैं इस भीड़ से डरने वाले नहीं हूं. साथ ही उन्होंनो तोड़फोड़ की घटना के निंदा करते हुए कहा कि स्टूडियो या किसी भी ऐसी जगह का मेरे विचारों से कोई लेना-देना नहीं है. वह जगह मेरे विचारों को कंट्रोल नहीं करती और न ही मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार है. स्टूडियो में तोड़फोड़ ठीक उसी तरह है कि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया तो आप टमाटर से भरा कोई ट्रक पलट देते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement