scorecardresearch
 

'महाराष्ट्र में लाडली बहना और लाडला भाई योजना लागू की जाए, लड़कों के साथ भेदभाव क्यों...', बोले उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने राज्य में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, 'रिपोर्ट बताती है कि राज्य में औसतन रोजाना नौ किसान आत्महत्या करते हैं और अमरावती में औसतन रोजाना एक किसान आत्महत्या करता है. सीएम शिंदे ने कहा था कि किसान आत्महत्या नहीं करेंगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज्य सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया है. ठाकरे ने विधानसभा सत्र के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इसमें उन्होंने कहा कि सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं लाने की योजना बना रही है, जिनमें से एक मध्य प्रदेश की तरह लाडली बहना योजना है. मैं इसका स्वागत करता हूं और लड़कों के लिए भी यह योजना लाने की मांग करता हूं. भेदभाव क्यों? आज महिलाएं कई घरों को चला रही हैं. लड़कियों और लड़कों दोनों को इसका लाभ मिलना चाहिए.

Advertisement

ठाकरे ने पिछले बजट घोषणाओं पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की और राज्य के आगामी बजट को 'कैरट बजट' बताया. उन्होंने कहा, 'यह सरकार अपने दिन गिन रही है. लोग इसे खोखली सरकार को बाय-बाय सरकार कह रहे हैं. यह राज्य सरकार कल कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करेगी. कल राज्य में बजट पेश किया जाएगा. केवल घोषणाएं होंगी. राज्य सरकार को बताना चाहिए कि पिछले दो सालों में कितनी घोषणाएं पूरी हुईं और श्वेत पत्र देना चाहिए. यह सरकार लीकेज सरकार है. राम मंदिर और परीक्षाओं में लीक हो रही है.' 

उद्धव ठाकरे ने उठाया किसानों का मुद्दा
उद्धव ठाकरे ने राज्य में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, 'रिपोर्ट बताती है कि राज्य में औसतन रोजाना नौ किसान आत्महत्या करते हैं और अमरावती में औसतन रोजाना एक किसान आत्महत्या करता है. सीएम शिंदे ने कहा था कि किसान आत्महत्या नहीं करेंगे. हमारे सीएम एक अमीर किसान हैं, वे हेलीकॉप्टर से खेती करने जाते हैं. लेकिन राज्य सरकार की ओर से किसानों को 10,022 करोड़ रुपये का मुआवजा लंबित है. दुर्भाग्य से एनडीए सरकार फिर से केंद्र में आ गई है. मैं मांग करता हूं कि सरकार चुनाव से पहले किसानों को कृषि लोन माफी दे. मैंने सीएम के तौर पर मुआवजे की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने इसे रोक दिया है.' 

Advertisement

मुंबई में मराठी आबादी के लिए आवास में 50% आरक्षण की मांग दोहराते हुए ठाकरे ने कहा, 'स्थानीय मराठी आबादी ने मुंबई को नया रूप दिया है. उन्हें घर मिलना चाहिए. मंगल प्रभात लोढ़ा शहर के संरक्षक मंत्री हैं. उन्हें लोढ़ा टावर में 50% आरक्षण देना चाहिए. हमारी सरकार आने पर हम मराठी आबादी को आवास में आरक्षण देंगे.'

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही उद्धव ठाकरे सरकार पर हमलावर हो गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement