scorecardresearch
 

सड़क पर चलते हुए धू धू कर जली लेम्बोर्गिनी, लग्जरी कार में अचानक लगी आग, VIDEO

मुंबई की कोस्टल रोड पर चलती हुई हाई-एंड कार में आग का मामला सामने आया है. घटना के वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि बिजनेस टाइकून और कार एंथुजियास्ट गौतम सिंघानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
X
सड़क पर जलने लगी लग्जरी कार (x/@SinghaniaGautam)
सड़क पर जलने लगी लग्जरी कार (x/@SinghaniaGautam)

महाराष्ट्र में मुंबई की कोस्टल रोड पर चलती हुई हाई-एंड कार में आग का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात मुंबई में कोस्टल रोड पर एक चलती लेम्बोर्गिनी कार में आग लग गई. रात करीब 10:20 बजे हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Advertisement

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक दमकल गाड़ी को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. लगभग 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. कार में सवार लोगों की सही संख्या और आग लगने के कारण की जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं है. वीडियो में बेहद खूबरसूरत और महंगी का धूं धूं कर जलती दिख रही है.

इधर, जलती कार के इस वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि बिजनेस टाइकून और कार एंथुजियास्ट गौतम सिंघानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. एक अन्य वीडियो में गुजरात के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली इस नारंगी रंग की कार के केबिन में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और एक व्यक्ति उन्हें बुझाने की कर रहा है.

इसके कैप्शन में गौतम ने लिखा है- 'मैंने मुंबई के कोस्टल रोड पर आग की लपटों में घिरी एक लेम्बोर्गिनी देखी. इस तरह की घटनाएं लेम्बोर्गिनी की विश्वसनीयता और सुरक्षा मानकों के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा करती हैं. कीमत और रेप्यूटेशन के लिए, कोई समझौता न करने वाली क्वालिटी की अपेक्षा करता है—संभावित खतरों की नहीं.' कुल मिलाकर गौतम में कार के सुरक्षा फीचर पर सवाल उठाए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement