भारी बारिश से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर 3 लोगों की मौत हो गई है. रविवार सुबह की इस घटना में कार में सवार 3 लोगों की मौत भूस्खलन की चपेट में आने से हो गई. यह घटना लोनावाला के करीब अदुषी टनल पर घटी.
एक्सप्रेस वे अधिकारियों के मुताबिक एक कार में सवार 3 लोग एक्सप्रेस वे से गुजर रहे थे. इतने में ही भूस्खलन हुआ जिससे दोनों की कार पर पत्थर और चट्टानें टूट कर गिरने लगी. दोनों को काफी चोटें भी आईं. चोट इतनी गहरी आई थी कि दोनों की जान बचाई नहीं जा सकी. एक्सप्रेस वे अधिकारियों के मुताबिक भूस्खलन के बाद एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है.
जानकारों के मुताबिक क्योंकि भूस्खलन जोरदार था इसलिए एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा. अभी टनल के आस-पास भारी मात्रा में मलबा बिखरा हुआ है. इसलिए घटना के बाद से अदुषी टनल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.