महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के पीपलगांव मारुति गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 75 वर्षीय अनुसया मारोती धवने के निधन के बाद लोगों के बीच एक लंगूर उनके घर पहुंचा और उनके शव के पास बैठकर प्यार से उनके चेहरे को निहारने लगा. इतना ही नहीं लंगूर ने शव के सामने मत्था भी टेका. मौके पर मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
गांववालों के अनुसार, लंगूर ने मृतका के चेहरे से घूंघट हटाया, उनका चश्मा निकाला और मानो उनके कान में कुछ कह रहा हो. यह नजारा देखकर हर कोई भावुक हो गया. इतना ही नहीं, जब शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया, तब भी लंगूर साथ गया और पूरे संस्कार के दौरान वहीं मौजूद रहा. इसके बाद वह गांव वापस आया और फिर अचानक कहीं गायब हो गया.
शव के सामने बैठकर लंगूर ने मत्था टेका
गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. क्या यह महज संयोग था या कोई चमत्कार. लोगों का मानना है कि शायद यह महिला के 20 साल पहले दिवंगत हुए पति की आत्मा थी, जो लंगूर के रूप में लौटकर अंतिम दर्शन करने आई थी. यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और जिसने भी यह वीडियो देखा वह हैरान रह गया.
ग्रामीण घटना को पुनर्जन्म से जोड़कर देख रहे हैं
गांव के लोगों के बीच इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ इसे पुनर्जन्म से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे महज एक इत्तेफाक मान रहे हैं. हालांकि यह नजारा हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या जानवरों और इंसानों के बीच कोई अनदेखा भावनात्मक रिश्ता होता है.