scorecardresearch
 

चमत्कार या संयोग? बुजुर्ग महिला के अंतिम दर्शन को आया लंगूर, श्मशान तक गया साथ, Video

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक अनोखी घटना सामने आई, जहां एक लंगूर बुजुर्ग महिला के शव के पास पहुंचा और उनके अंतिम दर्शन किए. लंगूर ने शव के साथ श्मशान घाट तक यात्रा की और अंतिम संस्कार होने तक वहीं रुका रहा. इस घटना को लोग संयोग और चमत्कार के रूप में देख रहे हैं.

Advertisement
X
शव के पास सिर झुकाकर बैठा रहा लंगूर
शव के पास सिर झुकाकर बैठा रहा लंगूर

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के पीपलगांव मारुति गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 75 वर्षीय अनुसया मारोती धवने के निधन के बाद लोगों के बीच एक लंगूर उनके घर पहुंचा और उनके शव के पास बैठकर प्यार से उनके चेहरे को निहारने लगा. इतना ही नहीं लंगूर ने शव के सामने मत्था भी टेका. मौके पर मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. 

Advertisement

गांववालों के अनुसार, लंगूर ने मृतका के चेहरे से घूंघट हटाया, उनका चश्मा निकाला और मानो उनके कान में कुछ कह रहा हो. यह नजारा देखकर हर कोई भावुक हो गया. इतना ही नहीं, जब शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया, तब भी लंगूर साथ गया और पूरे संस्कार के दौरान वहीं मौजूद रहा. इसके बाद वह गांव वापस आया और फिर अचानक कहीं गायब हो गया.

शव के सामने बैठकर लंगूर ने मत्था टेका 

गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. क्या यह महज संयोग था या कोई चमत्कार. लोगों का मानना है कि शायद यह महिला के 20 साल पहले दिवंगत हुए पति की आत्मा थी, जो लंगूर के रूप में लौटकर अंतिम दर्शन करने आई थी. यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और जिसने भी यह वीडियो देखा वह हैरान रह गया.

Advertisement

ग्रामीण घटना को पुनर्जन्म से जोड़कर देख रहे हैं

गांव के लोगों के बीच इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ इसे पुनर्जन्म से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे महज एक इत्तेफाक मान रहे हैं. हालांकि यह नजारा हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या जानवरों और इंसानों के बीच कोई अनदेखा भावनात्मक रिश्ता होता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement