महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पुलिस ने बाढ़ पीड़ितों पर जमकर लाठी चार्ज किया. बाढ़ पीड़ितों पर लाठी चार्ज करते हुए पुलिस ने सारी हदें पार कर दी और आंख मूंदकर लाठियां बरसाईं. पुलिस ने न तो औरतों और बुजुर्गों को बक्शा न ही बच्चों को. यहीं नहीं पुलिस ने लोगों की घरों से निकाल कर भी जमकर पिटाई की. लोगों का गुनाह सिर्फ इतना था कि उन्होंने पलक मंत्री को घेर लिया था. हालांकि खबरें हैं कि मंत्री की गाड़ी पर पथराव किया गया था.
पिछले एक महीने में चौथी बार बाढ़ की मार झेल रहे बाढ़ पीड़ितों ने चंद्रपुर दौरे पर बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने आए मंत्री संजय देवताले को घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिस का गुस्सा भड़क गया और उसने जमकर लाठीचार्ज किया.
लोगों के मुताबिक प्रशासन से किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिलने और शहर में घुस रहे बाढ़ के पानी की रोकथाम नहीं करने के कारण लोगों में नाराजी चरम पर है. ऐसे में पलक मंत्री ने भी बढ़ पीड़ितो की कोई सुध नहीं ली, इसलिए लोगों का गुस्सा पलक मंत्री पर भड़का और मंत्री की गाड़ी पर लोगो ने पथराव कर दिया. पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में भी लिया है.