scorecardresearch
 

लातूर से किडनैप 2 लड़कियों को पुलिस ने हैदराबाद से बचाया, दो साल पहले हुईं थीं लापता

महाराष्ट्र के लातूर से अलग-अलग घटनाओं में दो किशोरियों के अपहरण के डेढ़ साल से अधिक समय बाद पुलिस ने उन्हें हैदराबाद से बचाया है. मामले में पुलिस ने 2 संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के लातूर से अलग-अलग घटनाओं में दो किशोरियों के अपहरण के डेढ़ साल से अधिक समय बाद पुलिस ने उन्हें हैदराबाद से बचाया है. साथ ही पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ लिया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि अपहरण के समय लड़कियों की उम्र करीब 17 साल थी और उन्हें लातूर पुलिस की मानव तस्करी निरोधक इकाई (एएचटीयू) ने बचाया. पुलिस ने बताया कि दोनों पीड़ित, जिनकी उम्र अब 18 साल से अधिक है. दोनों विवाहित पाई गई हैं. इनमें से एक गर्भवती भी है.

यह भी पढ़ें: लातूर: सरकारी स्कूल के टीचर ने पत्नी और बेटी के साथ की खुदकुशी, रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले तीनों के शव

जिले के उदगीर ग्रामीण और देवनी पुलिस थानों में इन दोनों लड़कियों के अपहरण के संबंध में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे. शिकायत के बाद से ही पुलिस लड़कियों का पता लगाने की कोशिश कर रही थी. 

एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी जानकारी की मदद से एएचटीयू की टीम ने आखिरकार हैदराबाद में लापता लड़कियों का पता लगा लिया और रविवार को उन्हें बचा लिया. मामले में दो संदिग्धों को पकड़कर लातूर लाया गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से लापता महिलाओं और बच्चों की तलाश के लिए 'ऑपरेशन मुस्कान 13' शुरू किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement