महाराष्ट्र के लातूर में तावरजा नदी के पुल के पास जमीन में एक बच्चे का शव दबा मिला है. इस बात की खबर जैसे ही फैली, आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना महाराष्ट्र में औसा-लातूर हाइवे की है. यहां तावरजा नदी के पुल के पास एक बच्चे का जमीन में गड़ा शव मिला है. इस बच्चे की उम्र 7 साल बताई जा रही है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. बच्चे का शव मिलने की खबर नजदीकी गांव में फैली तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.
लोगों ने इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. लातूर ग्रामीण और औसा शहर पुलिस ने शव को बाहर निकाला और लातूर के सरकारी अस्पताल भेज दिया, साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की.
जिले में बच्चे की मिसिंग को लेकर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
पुलिस अब इस बात की जांच पड़ताल कर रही है कि बीते चार-पांच दिनों में जिले में क्या किसी बच्चे की मिसिंग शिकायत दर्ज हुई है. इस बात की जानकारी लेकर लातूर ग्रामीण पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.