scorecardresearch
 

बड़े भाई और मां ने मिलकर की युवक की हत्या, फिर खेत में लटका दिया शव... ऐसे खुला राज

महाराष्ट्र के लातूर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक की उसके बड़े भाई और मां ने रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद डेडबॉडी खेत में ले जाकर लटका दी. हत्या के बाद मृतक का भाई पुलिस थाने (police station) पहुंचा और कहा कि मेरे भाई ने सुसाइड कर लिया है, लेकिन जांच में मामले का पर्दाफाश हो गया.

Advertisement
X
घटना के बाद थाने में मौजूद लोग.
घटना के बाद थाने में मौजूद लोग.

महाराष्ट्र के लातूर जिले (Latur Maharashtra) के औसा तहसील में एक युवक की उसके बड़े भाई और मां ने मिलकर हत्या (Murder) कर दी. आरोप है कि युवक शराब पीकर मां के साथ झगड़ा करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई और मां को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, 28 जनवरी को सचिन बालाजी जाधव नाम का युवक औसा पुलिस स्टेशन (police station) पहुंचा था. उसने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा था कि उसके छोटे भाई 23 वर्षीय योगेश बालाजी जाधव ने खेत में स्थित शेड में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.

पुलिस ने योगेश के बड़े भाई सचिन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद जब घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि योगेश शराब पीकर मां और बड़े भाई से झगड़ा करता था.

27 जनवरी की रात भाई और मां से हुआ था झगड़ा

27 जनवरी को भी रात के 10 बजे योगेश का उसकी मां और बड़े भाई सचिन के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान बड़े भाई सचिन ने बगल में पड़ी रस्सी लेकर योगेश की रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद योगेश के शव को खेत में स्थित शेड पर जाकर लटका दिया, जिससे लगे कि यह हत्या नहीं खुदकुशी का मामला है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर शुरू की पूछताछ

पुलिस की जांच में जब इस पूरे मामले का सच सामने आया तो लोगों के होश उड़ गए. इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या का सच सामने आने के बाद 26 वर्षीय सचिन बालाजी जाधव और उसकी मां के खिलाफ धारा 302, 323, 182,34 के तहत FIR दर्ज कर ली. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement