राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में विधायकों द्वारा एक पुलिसकर्मी की पिटाई की आलोचना की और कहा कि किसी भी पुलिसवाले पर हमला चाहे वो संसद में हो या फिर सड़क पर, गलत है और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. जनता के प्रतिनिधि को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. दोषी विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए चाहे वो मेरी ही पार्टी का क्यों ना हो.
गौरतलब है कि मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में कुछ विधायकों ने एक पुलिस अधिकारी की पिटाई की थी. विधायकों की पिटाई में सहायक पुलिस आयुक्त सचिन सूर्यवंशी बुरी तरह जख्मी हो गए.
पुलिस अधिकारी ने कुछ दिन पहले बांद्रा में एक निर्दलीय विधायक क्षितिज ठाकुर की कार को रोक कर उनसे पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी की पिटाई में वह विधायक भी सीधे तौर पर शामिल हैं, जिनकी कार रोकी गई थी.
विधायकों द्वारा पुलिस अधिकारी की पिटाई के खिलाफ मंगलवार दोपहर आईपीएस अधिकारियों की एक टीम ने महाराष्ट्र के डीजीपी संजीव दयाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पृत्वीराज चव्हाण से मुलाकात भी की.