scorecardresearch
 

Maharashtra: Video में देखें क्या हुआ जब आमने-सामने आए भालू और तेंदुआ

भालू और मादा तेंदुआ का आमना-सामना होने का वीडियो सामने आया है. इसे पर्यटक ने रिकॉर्ड किया है. उनका कहना है कि जब यह नजारा देखा तो रोम-रोम खड़ा हो गया था. वीडियो ताडोबा टाइगर रिजर्व का है. सोशल मीडिया पर भालू और तेंदुए वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
 ताडोबा टाइगर रिजर्व में आमने-सामने आए भालू और तेंदुआ (Video Grab).
ताडोबा टाइगर रिजर्व में आमने-सामने आए भालू और तेंदुआ (Video Grab).

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में स्थित ताडोबा टाइगर रिजर्व (Tadoba Tiger Reserve) से शानदार वीडियो सामने आया है. वीडियो पर्यटक द्वारा रिकॉर्ड किया गया है जो टाइगर रिजर्व घूमने के लिए आया हुआ था. वीडियो में मादा तेंदुए और विशालकाय भालू का आमना-सामना होता नजर आ रहा है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है. जिस लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, रंजीत मंडल कुछ दिन पहले ताडोबा टाइगर रिजर्व की सफारी करने गए हुए थे. जब वह अन्य पर्यटकों के साथ कोलारा बफर जोन पहुंचे थे तो उस समय एक तेंदुआ तालाब से पानी पी रहा था. ठीक उसी वक्त वहां पर विशालकाय भालू पहुंच गया. जैसे ही तेंदुए और भालू का आमना-सामना हुआ तो भालू अपने पैरों पर खड़ा गया हो गया.

देखें वीडियो...

बुत बना रह गया तेंदुआ

अपने सामने विशालकाय भालू को देख तेंदुआ बुत सा बन गया. वीडियो में नजक आ रहा है कि भालू जैसे ही अपने पैरों पर खड़ा होता है तो तेंदुआ सहम सा जाता है. भालू फिर कुछ कदम आगे बढ़ता है और दोबारा से अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है. इसके बाद तेंदुआ वहां से भाग निकलता है और भालू तालाब के पास आ जाता है.

Advertisement

रोमांच भरा था पल

वीडियो रिकॉर्ड करने वाले पर्यटक रंजीत मंडल का कहना है कि 27 सालों से सफारी में जा रहे हैं. लेकिन उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है. उन्होंने आगे कहा कि वह अन्य पर्यटकों के साथ टाइगर के नजर आने का इंतजार कर रहे थे. फिर उन स्थान पर गए जहां पर तेंदुआ और उसके बच्चे मौजूद थे. मादा तेंदुआ नजर आई और तभी वहां पर भालू आ गया. दोनों में से किसी ने भी एक-दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचाया और अपने-अपने रास्ते पर बढ़ गए. भालू बहुत ही विशालकाय था.

 

Viral Video: कुत्तों के सामने दुम दबाकर भागा शेर

 

Advertisement
Advertisement