scorecardresearch
 

पुणे: सिंहगढ़ किले में कहां से आया तेंदुआ? दहशत में लोग, सावधान रहें सैलानी

पुणे के सिंहगढ़ किले के आसपास तेंदुआ दिखने से सनसनी फैल गई है. वन विभाग किला घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. किले के कल्याण दरवाजे के पास तेंदुए की मौजूदगी के बाद लोग दहशत में हैं.

Advertisement
X
पुणे शहर के पास स्थित सिंहगढ़ किले के नजदीक दिखा तेंदुआ.
पुणे शहर के पास स्थित सिंहगढ़ किले के नजदीक दिखा तेंदुआ.

महाराष्ट्र के पुणे शहर के पास स्थित सिंहगढ़ किले के आसपास तेंदुआ दिखने से सनसनी फैल गई है. किले के कल्याण दरवाजे के पास तेंदुए की मौजूदगी के बाद लोग दहशत में हैं. वन विभाग किला घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब 6.30 बजे कल्याण दरवाजा के नीचे मोरदारी गांव में तेंदुआ देखा गया. ग्रामीणों ने तेंदुआ दिखने के बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम को मौके पर भेजा, ताकि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की कोशिश शुरू की जाए. बता दें कि सिंहगढ़ किला पुणे से करीब 30 किलोमीटर पश्चिम में सह्याद्रि पर्वतों में स्थित है.

मुंबई में सीरियल के सेट पर घुसा था तेंदुआ

एक दिन पहले ही मुंबई में एक सीरियल की शूटिंग के दौरान तेंदुआ घुसने की जानकारी सामने आई थी. दरअसल, सुबह के समय यहां एक सीरियल के सेट पर तेंदुआं घुस गया था. उसने वहां एक कुत्ते पर हमला कर दिया और कुत्ते की मौत हो गई.

Advertisement
अमेरिका
तेंदुआ नजर आने के बाद रात्रि गस्त करते वन विभाग के कर्मचारी.

जब तेंदुआ घुसा, तब मौके पर थे 300 लोग

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता को दी. जानकारी के मुताबिक, घटना गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी की है. जिस वक्त तेंदुआ शूटिंग सेट पर आया उस समय वहां 300 लोग मौजूद थे.

पुणे के सिंहगढ़ किले के पाॉस नजर आया तेंदुआ.

महाराष्ट्र विधानसभा में उठ चुका है मुद्दा

तेंदुआ किसी पर भी हमला कर सकता था, लेकिन किसी तरह उसे वहां से भगाया गया. AICWA के अध्यक्ष ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने कई बार इन मुद्दों को उठाया है. महाराष्ट्र के विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement