महाराष्ट्र के रिहायशी इलाकों में तेंदुए का आतंक देखने को मिला है. यहां तेंदुए के शिकार किए जाने की तीन घटनाएं देखने को मिली हैं. हैरान करने वाली बात है कि ये तीनों घटनाएं एक ही दिन में अलग-अलग जगह हुईं. महाराष्ट्र के अहमदनगर, शिरडी और गढ़चिरौली में तीन अलग-अलग जगह तेंदुए के रिहायशी इलाके में शिकार करने की बात सामने आई है.
अहमदनगर के पाथर्डी और गढ़चिरौली में तेंदुए ने एक बालक और एक महिला को शिकार बनाया. वहीं शिरडी देवस्थान के पास नांदुर्खी गांव में तेंदुए ने एक घर में बंधे कुत्ते को ही अपना शिकार बना लिया. वहीं स्थानीय लोगों की मांग जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की है.
अहमदनगर में बच्चे का शिकार
अहमदनगर जिले में पाथर्डी तहसील के करड़वाड़ी बस्ती की घटना को लेकर वन अधिकारी आदर्श रेड्डी ने बताया कि तेंदुए ने करड़वाड़ी बस्ती में 15 दिन के भीतर तीसरे बालक को शिकार बनाया है. तेंदुए ने चार वर्ष के सार्थक बुध्वान्क को उसके परिवार के सामने उठा लिया.
वन अधिकारी के मुताबिक सार्थक परिवार के साथ घर के आंगन में बैठा था. तभी अंधेरे में तेंदुए ने इतनी तेजी से बच्चे पर झपट मारी कि कुछ समझ आने के पहले ही तेंदुआ बच्चे को खींचता हुआ अंधेरे में गायब हो गया.
वहीं रात भर सार्थक की तलाश में उसका परिवार और गांव वाले आसपास की बंजर पहाड़ी पर ढूंढते रहे. सवेरे सार्थक के शरीर का ऊपर का हिस्सा एक पेड़ पर नजर आया. तेंदुआ बच्चे के दोनों पांव खा चुका था. वन अधिकारी के मुताबिक इस घटना के पहले भी तेंदुआ हाल ही में दो और बच्चों को अपना शिकार बना चुका है.
शिरडी में कुत्ते पर हमला
शिरडी देवस्थान के पास वाली एक बस्ती में कुत्ते अचानक भौंकने लगे. जब नांदुर्खी गांव के लोगों ने घर के बाहर जाकर देखा तो हैरान ही रह गए. बस्ती में तेंदुआ शिकार की तलाश में आया था. बस्ती में मधुकर वाणी नाम के किसान के घर के आंगन में तेंदुए ने चेन से बंधे कुत्ते को ही अपना शिकार बना लिया. हालांकि चेन से बंधा होने के कारण तेंदुआ कुत्ते को नहीं ले जा पाया. इसके बाद तेंदुआ वहां से भाग गया.
गढ़चिरौली में महिला का शिकार
वहीं तेंदुए के शिकार की तीसरी घटना महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के चामोर्शी तहसील के ठाकुरनगर में घटी है. यहां शौचालय के लिए गांव के पास जंगल में गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इस हमले में महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की उम्र 65 साल थी और महिला की तीन बेटियां हैं.