scorecardresearch
 

कमरे में बैठकर मोबाइल गेम खेल रहे 10 साल के बच्चे की सूझबूझ से पकड़ा गया तेंदुआ, वीडियो देख आप भी करेंगे सलाम

मालेगांव में एक चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें एक बच्चे की सूझबूझ और बहादुरी देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, एक 10 साल का बच्चा कमरे में बैठा मोबाइल पर गेम खेल रहा था. तभी वहां तेंदुआ आ गया. इसके बावजूद बच्चे ने बिना चीखे-चिल्लाए, हिम्मत और सूझबूझ का परिचय दिया और धीरे से कमरे से बाहर निकला और दरवाजा बंद कर दिया. इस वीडियो को देखकर लोग बच्चे की काफी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
X
कमरे में बच्चे के साथ तेंदुआ
कमरे में बच्चे के साथ तेंदुआ

महाराष्ट्र के मालेगांव से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है. दरअसल, यह वीडियो में एक छोटे बच्चे और तेंदुए का है. मालेगांव के  नामपुर रोड स्थित पार्टी लॉन के ऑफिस के कमरे में 10 साल का एक बच्चा बैठा मोबाइल पर गेम खेल रहा था. तभी अचानक एक तेंदुआ घुस आया.उस वक्त बच्चे ने बिना समय गंवाए निर्णय लिया और सूझबूझ व हिम्मत का परिचय देते हुए तेंदुआ के आगे बढ़ते ही पीछे से दरवाजा बंद कर बाहर निकल गया. 

Advertisement

बच्चे की पहचान मोहित विजय अहिरे के रूप में की गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मोहित कमरे में सोफे पर बैठकर मोबाइल पर गेम खेलने में तल्लीन है. उसी वक्त अंदर तेंदुआ घुस जाता है. गनीमत यह रही कि तेंदुआ बिना मोहित की तरफ देखे और निशाना बनाए आगे बढ़ जाता है. ठीक उसी समय बच्चा तेंदुए को देखकर भी बिना चीखे-चिल्लाए हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए कमरे से निकलकर दरवाजा बंद कर देता है और बाहर चला जाता है. 

सूझबूझ और हिम्मत का बच्चे ने दिया परिचय
बच्चा मोहित विजय अहिरे ने बताया कि मैं ऑफिस में बैठा था. दरवाजा अंदर की तरफ खुला था. तभी तेंदुआ आ गया और सीधा आगे चला गया. जोर-जोर से ऊसकी आवाज आ रही थी. मैने उसे देखा, अपना फोन लिया और दरवाजा बंद कर भाग गया. घर आकर पापा को बोला,तब उन्होंने मालिक को फोन किया और यहां आकर शटर बंद किया. तेंदुआ को देखकर थोड़ा तो डर लगा ही था. बता दें कि यह घटना मालेगांव शहर के जाजुवाड़ी इलाके के साई सेलिब्रेशन लॉन की है. 

Advertisement

कमरे में बंद तेंदुए को देखने जमा हो गई भीड़
इस दौरान तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई . इसके बाद तेंदुए को बचाने के लिए वन विभाग, पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे.वन विभाग ने नासिक से रेस्क्यू टीम बुलाई थी. टीम ने ब्लो पाइप से डार्ट कर तेंदुए को बेहोश किया. इसके बाद वन विभाग के कर्मी उसे पिंजरे में डालकर ले गए. इसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.
 

रिपोर्ट - प्रवीण ठाकरे
Live TV

Advertisement
Advertisement