महाराष्ट्र के डोंबिवली में शराब पार्टी के दौरान तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक अन्य दोस्त की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि परिजनों के शिकायत पर मामले एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार तीसरे आरोपी की तलाश चल रही हैं.
पुलिस के मुताबिक, फुले नगर के रहने वाले 44 साल के सोमनाथ शिंदे, मोगागांव के रहने वाले 43 साल के योगेश डोंगरे, उमेशनगर के रहने वाले विलन तवरे और मोठागांव के रहने वाले दीपक करदे सभी मिलक शराब पार्टी कर रहे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर सभी दोस्तों के विवाद हो गया. इसके बाद तीन दोस्तों ने मिलकर सोमनाथ शिंदे की हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक कर फरार हो गया.
देवीचापाड़ा खाड़ी के तट पर तैर रहा था शव
इसी बीत देवीचापाड़ा थाने के पुलिस पाटिल लक्ष्मीकांत भोईर ने डोंबिवली पश्चिम के देवीचापाड़ा खाड़ी के तट पर एक शख्स का शव तैरता देखा. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी विष्णु नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मोहन खंदारे को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच के दौरान पाया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान थे.
मामले में एसीपी ने कही ये बात
मामले में डोंबिवली के एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि चार ऑटो चालक शराब पार्टी कर रहे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि तीन दोस्तों ने मिलकर सोमनाथ शिंदे की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी दीपक करदे फरार है. उसको भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.