36 घंटे की बारिश के बाद अब मुंबई पटरी पर लौट रही है. एयरपोर्ट और लोकल सेवाएं सामान्य हुईं, लेकिन निचले इलाकों में पानी अब भी जमा है. मुंबई में फिर से बारिश शुरू हो गई. इससे पहले शुक्रवार को भी दोपहर 2.30 बजे मुंबई के तटों पर हाई टाइड आया था.
मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इससे पहले शनिवार आधी रात करीब ढाई बजे मुंबई में फिर से हाई टाइड आने से समंदर में 3.8 मीटर ऊंची लहरें उठीं.
मुंबई के दादर को छोड़कर कई इलाकों में बारिश से लोगों को राहत है. बारिश से शुक्रवार को मुंबई में 2 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले मुंबई के मनखुर्द गांव में एक नाले में गिरने के बाद से एक लड़का लापता है और अधिकारियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.
पहले से बेहतर हैं हालात
मुंबई में 36 घंटे में इतनी बारिश हुई कि गली, मुहल्ला, सड़क, रेल ट्रैक तालाब में तब्दील हो गया. हालांकि बीती रात मुंबईकर के लिए थोड़ी राहत लेकर आई. मूसलाधार बारिश लोगों की नींद में खलल बनकर नहीं आई, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. अगले 36 घंटे मुंबई पर भारी हैं. जोरदार बारिश होने की आशंका बनी हुई है.
मीठी नदी का पानी पहुंचा खतरे के निशाने के करीब
भारी बारिश से खतरे के निशान के करीब मीठी नदी का पानी मंडराने लगा. जोरदार बारिश हुई तो हालात और बदतर हो जाएंगे. लोगों को एक बार फिर से जुलाई 2005 की तबाही याद आने लगी है.
फड़नवीस की अधिकारियों के साथ बैठक
महज 36 घंटे में ही मुंबई के हालात बदल गए हैं. बारिश के इन्हीं खतरे के अलार्म से शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुखिया की नींद खुली तो आनन-फानन में आपदा प्रबंधन विभाग पहुंचे. अधिकारियों के साथ फड़नवीस ने बारिश के साइड इफेक्ट पर बात की. फड़नवीस ने बदहाल मुंबई को कंप्यूटर स्क्रीन पर देखा और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी.
क्यों हो रही है मुंबई में बारिश
अरब सागर से उठने वाली मानसूनी हवाएं सीधे कोकण रीजन और मुंबई से टकराती हैं. यहीं पर ये हवाएं सबसे ज्यादा ताकतवर होती हैं. इसलिए मुंबई में भारी बारिश होती है.
स्कूल आज भी बंद
मुंबई में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए शनिवार को भी स्कूल बंद हैं. शुक्रवार को घनघोर बारिश की वजह से मुंबई की लाइफलाइन पर ब्रेक लग गई थी. ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी. शुक्रवार को बारिश की वजह से वेस्टर्न, सेंट्रल और हार्बर लाइन लोकल पर असर पड़ा.
हवाई सेवाओं पर भी पड़ा असर
बारिश का असर हवाई सेवाओं पर भी दिखा. फ्लाइट में 30 से 40 मिनट की देरी हुई, 18 उड़ानें रद्द हुईं जबकि 9 को डाइवर्ट किया गया. बारिश इतनी हुई कि बॉम्बे हाईकोर्ट का कामकाज भी बंद रहा. मुंबई यूनिवर्सिटी की परीक्षा रद्द करनी पड़ी.
बीएमसी ने लगाए 120 पंप
बीएमसी का दावा है कि शहर का पानी निकालने के लिए 120 पंप लगाए गए. शाम होते होते हालात ऐसे हो गए कि बीएमसी को एनडीआरएफ, नेवी और सेना को अलर्ट पर रखना पड़ा.