scorecardresearch
 

मुंबई ही नहीं, पूरे महाराष्ट्र में बजा बीजेपी का डंका

महाराष्ट्र में 10 नगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के साथ ही 283 पंचायत समितियों के चुनाव नतीजे आ गए हैं. ये चुनाव बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजे
महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजे

Advertisement

महाराष्ट्र में 10 नगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के साथ ही 283 पंचायत समितियों के चुनाव नतीजे आ गए हैं. ये चुनाव बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. बीएमसी में जहां बीजेपी की सीटों में तकरीबन तीन गुना इजाफा हुआ है वहीं उसने बाकी की 9 में से 8 महानगरपालिकाओं पर कब्जा जमा लिया है. मंगलवार को हुई वोटिंग में औसतन 56.40 फीसदी वोटिंग हुई थी. बीएमसी में वोटिंग का प्रतिशत 55.53 फीसदी दर्ज हुआ था. ये 25 सालों में सबसे ज्यादा मतदान है.

ठाणे----------131 सीट
शिवसेना-67
बीजेपी-23
कांग्रेस-03
एनसीपी-34
एमएनएस-4
अन्य-04

नासिक----------122
शिवसेना- 33
बीजेपी-51
कांग्रेस-06
एनसीपी-04
एमएनएस-03
अन्य-04

पुणे----------162
शिवसेना-10
बीजेपी-77
कांग्रेस-16
एनसीपी-44
एमएनएस-6
अन्य-05

सोल्हापुर-------102
शिवसेना-20
बीजेपी-47
कांग्रेस-14
एनसीपी-04
एमएनएस-00
अन्य-07

नागपुर---------145
बीजेपी-99
कांग्रेस-23
एनसीपी-01
अन्य-06
शिवसेना-00

उल्हासनगर-----------78
शिवसेना-25
बीजेपी-32
कांग्रेस-01
एनसीपी-04
एमएनएस-00
अन्य-16

अमरावती-----59
शिवसेना-04
बीजेपी-35
कांग्रेस-06
एनसीपी-00
एमएनएस-00
अन्य-12

Advertisement

अकोला-------80
शिवसेना-08
बीजेपी-48
कांग्रेस-13
एनसीपी-05
एमएनएस-00
अन्य-06

पिंपरी चिंचवाड़------128
शिवसेना-06
बीजेपी-31
कांग्रेस-00
एनसीपी-22
एमएनएस-00
अन्य-01

प्रमुख जीत-हार
- राज पुरोहित के बेटे आकाश पुरोहित जीते
- आशीष शेलार के भाई विनोद शेलार हारे
- अरुण गावली की बेटी गीता गावली जीतीं
- विद्या ठाकुर के बेटे दीपक ठाकुर, गोरेगांव से जीते
-सोलापुर में एमआईएम ने जीतीं 5 सीटें
-घाटकोपर से बीजेपी के पराग शाह जीते
-पुणे से बीजेपी उम्मीदवार पुरस्कृत रेशमा भोंसले को मिली जीत
- बारामती शरद पवार के पोते रोहित पवार जीते
-ठाणे में शिवसेना के मेयर की हार
- बारामती से एनसीपी के भारत खरे जीते
-ठाणे में शिवसेना की जयश्री फाटक जीतीं
-पिंपरी चिंचवाड़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि लांडगे निर्विरोध चुने गए
-ठाणे में शिवसेना की जयश्री फाटक जीतीं-
-अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार रीता पटोले निर्विरोध चुनी गईं
-नासिक से बीजेपी के अरुण पाटिल जीते
-उल्हासनगर में बीजेपी की रेखा ठाकुर जीतीं
-कोल्हापुर में कांग्रेस के भगवान पाटिल जीते

Advertisement
Advertisement