आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के उम्मीदवारों की पहली सूची औपचारिक रूप से 26 मार्च को घोषित की जाएगी. पार्टी नेता संजय राउत ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महा विकास आघाड़ी (MVA) के घटक उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले विपक्षी दल की लिस्ट में 16 नाम होंगे. सीट शेयरिंग को लेकर मातोश्री में उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मीटिंग भी हुई है.
कल लिस्ट जारी करेगी शिवसेना
संजय राउत ने कहा, 'शिवसेना (UBT) की पहली सूची आज जारी की जाएगी. हम कल 15-16 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. एमवीए के दूसरे घटक शरद पवार ने अभी तक लोकसभा चुनावों के लिए राज्य में अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. कांग्रेस, जो विपक्षी दलों के राज्य-स्तरीय समूह का भी हिस्सा है, ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. एमवीए घटक, जो 'इंडिया' ब्लॉक का भी हिस्सा है, ने अभी तक अपनी सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप नहीं दिया है.
मातोश्री में हुई बैठक
लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर महा विकास आघाड़ी में सहमति नहीं बन पा रही है. इस बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने सोमवार को उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. पवार के साथ इस मुलाकात में जयंत पाटिल भी मौजूद थे जो एनसीपी की महाराष्ट्र यूनिट के प्रमुख हैं. ठाकरे के निजी आवास मातोश्री में हुई बैठक में शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत भी मौजूद थे.
इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं जो 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर है. कांग्रेस महाराष्ट्र की 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिसमें नादुरबार, धुले, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, नांदेड़, मुंबई उत्तर मध्य, सोलापुर, नागपुर, पुणे, लातूर, जालना, अकोला, अमरावती, भंडारा गोंदिया, कोल्हापुर, रामटेक शामिल है.