scorecardresearch
 

एकनाथ खडसे को बड़ी राहत, रिश्वत कांड में लोकायुक्त ने दी क्लीन चिट

राज्य लोकायुक्त जस्टिस एमएल तहलियानी ने खडसे को उनके पीए गजानन पाटिल रिश्वत कांड से बरी करते हुए क्लीन चिट दी. लोकायुक्त ने इस बारे में पूर्व मंत्री के खिलाफ की गई शिकायत को भी खारिज कर दिया.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे
महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे

Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे को राज्य के लोकायुक्त से बड़ी राहत मिली है. मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कथित रिश्तों और जमीन सौदा घोटाला के आरोपों की वजह से देवेंद्र फड़नवीस सरकार से इस्तीफा देने वाले खडसे को पीए रिश्वत कांड में साफ सुथरा करार दिया गया है.

खडसे के खिलाफ की गई शिकायत खारिज
राज्य लोकायुक्त जस्टिस एमएल तहलियानी ने खडसे को उनके पीए गजानन पाटिल रिश्वत कांड से बरी करते हुए क्लीन चिट दी. लोकायुक्त ने इस बारे में पूर्व मंत्री के खिलाफ की गई शिकायत को भी खारिज कर दिया. फैसले में कहा गया है कि पीए की ओर से रिश्वत मांगने के मामले में पूर्व मंत्री की कोई भूमिका नहीं है.

रिश्वत मामले में खडसे का पीए गिरफ्तार
गौरतलब है कि खड़से के पीए गजानन पाटिल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बीते महीने राज्य सचिवालय (मंत्रालय) के बाहर गिरफ्तार किया था. मुंबई के एक कारोबारी रमेश जाधव से जमीन आवंटन के एक मामले में 30 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement

27 मई को हुई थी लोकायुक्त की सुनवाई
कारोबारी जाधव ने इसमें पूर्व मंत्री खडसे का हाथ होने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी. राज्य मंत्रिमंडल से खडसे के इस्तीफा देने के एक सप्ताह पहले 27 मई को लोकायुक्त ने इस मामले की सुनवाई की. जस्टिस तहलियानी ने शिकायत करने वाले रमेश जाधव और एसीबी के अधिकारियों का पक्ष सुनने के बाद उसी दिन अपना फैसला भी सुना दिया था.

12 फोन रिकॉर्डिंग में कोई सबूत नहीं
जस्टिस तहलियानी ने अपने फैसले में कहा, 'शिकायतकर्ता जाधव और गजानन पाटिल के बीच हुई बातचीत की कम से कम 12 रिकॉर्डिंग की गई है. उनमें से किसी से भी इस बात के संकेत नहीं मिलते हैं कि राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे या उनके किसी भी स्टाफ का रिश्वत मांगने के मामले से कोई संबंध है. लिहाजा यह मामला खत्म किया जाता है.'

एसीबी ने पहले ही दी थी क्लीन चिट
इससे पहले एसीबी ने भी इस मामले में खडसे को क्लीन चिट दे दी थी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को सौंपी अपनी रिपोर्ट में एसीबी ने कहा था कि जांच में कोई भी ऐसा सबूत नहीं जिससे साबित होता हो कि खडसे का रिश्वत मांगने के मामले से कोई रिश्ता है.

Advertisement
Advertisement