महाराष्ट्र के लोनावला में भूशी बांध के पास झरने में एक ही परिवार के पांच लोगों के बह जाने के बाद पुणे जिला प्रशासन ने वहां आने वाले पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. बता दें कि बांध के पास अचानक आई बाढ़ से एक महिला समेत चार बच्चे झरने में बह गए थे और बाद में उनका शव बरामद किया गया था.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस घटना के बाद अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर सुहास दिवासे ने सोमवार को अधिकारियों को संभावित खतरों की पहचान करने और पश्चिमी घाट में स्थित मावल, मुलशी, खेड़, जुन्नार, भोर, वेल्हा और अंबेगांव क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के लिए सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया था.
पुणे प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइंस
उन्होंने कहा कि इसके बाद डीएम सुहास दिवासे ने जिला अधिकारियों को नदियों, झीलों, बांधों, झरनों, किलों और वन क्षेत्रों जैसे पिकनिक स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाकर निषिद्ध क्षेत्रों का सीमांकन करने का आदेश दिया. इसके अलावा वो स्थान जो आपदा संभावित हैं और जहां सुरक्षा उपाय नहीं किए जा सकते उसे बंद करने के लिए कहा गया है.
बता दें कि मानसून के दौरान बड़ी संख्या में लोग भूशी, पावना बांध क्षेत्र, लोनावला, सिंहगढ़, मालशेज और तम्हिनी घाट पर घूमने आते हैं. यहां पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर राजस्व, वन, रेलवे, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी जैसी एजेंसियों को उन जगहों पर गोताखोर, रेस्क्यू बोट, लाइफ जैकेट रखने के लिए कहा है जहां पर्यटक अक्सर आते हैं.
दिवासे ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को गैर सरकारी संगठनों, फाउंडेशनों, ट्रेकर्स और स्थानीय लोग के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा है. डीएम दिवासे ने कहा, शाम 6 बजे के बाद जंगलों में ऐसे स्थानों पर पर्यटकों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
रविवार को हुआ था हादसा, पांच लोगों की मौत
बता दें कि रविवार को एक ही परिवार के 17-18 लोगों का एक समूह लोनावाला घूमने गए थे जिसमें झरने में पांच लोग बह गए थे, इनमें से तीन के शव रविवार को मिल गए थे, बाकी दो शव सोमवार को मिले हैं. इसमें एक शव सुबह मिला तो दूसरे शव की तलाश सोमवार शाम को पूरी हुई. पांचों पर्यटकों का शव मिल जाने के बाद रेस्क्यू खत्म हो गया है. सोमवार को मारिया सैयद, जिसकी उम्र 9 साल थी, सुबह उसका शव मिला. इसके बाद शाम 5:30 बजे अदनान अंसारी (उम्र- 4 साल) का शव मिला.