scorecardresearch
 

लाउडस्पीकर विवाद: देवेंद्र फडणवीस का CM ठाकरे पर निशाना, संजय राउत ने नवनीत राणा पर उठाए सवाल

Loudspeaker Row In Maharashtra: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुए विवाद पर बयानबाजी तेज होती जा रही है. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है तो वहीं पलटवार करते हुए संजय राउत ने नवनीत राणा पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे/देवेंद्र फडणवीस/संजय राउत
उद्धव ठाकरे/देवेंद्र फडणवीस/संजय राउत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संजय राउत ने युसुफ लकड़ावाला से जुड़ा मामला उठाया
  • फडणवीस बोले- हिंदुत्व सबको साथ लेकर चलने वाला धर्म

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद पर शुरू हुई रस्साकसी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को इस मसले पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विचारधारा की बात करना अलग बात है और उसका पालन करना अलग बात. इसके बाद शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अमरावती से निर्दलीय विधायक नवनीत राणा पर सवाल उठाए. उन्होंने युसूफ लकड़ावाला से जुड़े एक मामले में नवनीत राणा के शामिल होने का आरोप लगाया और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताया.

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी गप मारना और भाषणबाजी करना अलग बात है और काम करना अलग बात है. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो बोलते हैं, उसे पूरा करते हैं. सिर्फ विचारधारा की बात करना काफी नहीं है, उसका पालन करना भी जरूरी है. यह बात प्रधामंत्री और गृहमंत्री से सीखनी चाहिए. हमारे लिए राष्ट्र प्रथम की भावना है. समाज को देने की हमारी भावना है. ये दोनों भावना सबसे जरूरी है. यही हमने सीखा है और इसे कर्तव्य में उतारा है. यही संघ का संस्कार है. 

किसी को दुख नहीं देता हिंदू: फडणवीस

फडणवीस ने कहा,'एक वक्ता ने बोला कि हिंदू होना गर्व की बात है, हिंदू होने पर लाज क्यों करें. आजकल नए हिंदू आ गए हैं. घंटाधारी और गदाधारी. घंटाधारी और गदाधारी हैं कि नहीं ये नहीं पता. लेकिन रोज नेशनल चेनल पर आकर वो 'गधाधारी' जरूर लगते हैं'. फडणवीस ने कहा कि हिंदुत्व संकुचित नहीं है. जाति और धर्म का भेद नहीं है. हिंदुत्व सबको साथ लेकर चलने वाला है. हिंदू किसी को दुख नहीं देता, लेकिन किसी दुख को सहन भी नहीं करता.

Advertisement

नवनीत राणा को लकड़ावाला से मिले 80 लाख: राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा पर सवाल उठाए हैं. राउत ने ट्वीट किया कि नवनीत राणा को युसूफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपए लोन के तौर पर मिले थे और हाल ही में उसकी जेल में मौत हो गई. उसे मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसके ऊपर डी गैंग से संबंध होने का आरोप था. राउत ने कहा कि मेरा सवाल है कि क्या प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले की जांच की या कर रही है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला है. राउत ने अपनी पोस्ट पर प्रधानमंत्री कार्यालय और देवेंद्र फडणवीस को भी टैग किया.

Advertisement
Advertisement