scorecardresearch
 

अजान vs हनुमान चालीसा: आज राज ठाकरे की चेतावनी से उतरेंगे लाउडस्पीकर, या मचेगा बवाल?

मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) की चेतावनी के बाद महाराष्ट्र पुलिस पूरे प्रदेश में अलर्ट हो गई है. मुंबई समेत पूरे राज्य में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं. इसके अलावा मनसे नेताओं-कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर शांति भंग करने पर परिणाम भुगतने के लिए कह दिया है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने 15,000 लोगों पर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
  • राज ठाकरे समेत 4 लोगों पर दर्ज भड़काऊ भाषण का केस

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर के विवाद में घमासान तेज हो गया है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने फिर से मंगलवार को एक पत्र जारी कर लोगों से कहा कि आज (4 मई) उन सभी स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा, जहां लाउडस्पीकर से अजान की जाती है. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर एक सामाजिक मुद्दा है, ना कि धार्मिक. उन्होंने कहा कि हम देश की शांति भंग नहीं करना चाहते हैं. हम कोई दंगा नहीं चाहते, लेकिन अगर लाउडस्पीकर की बात पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम भी इस मुद्दे पर अडिग रहेंगे.

Advertisement

पूरे राज्ये में 13,054 लोगों को पुलिस ने भेजे नोटिस

मनसे प्रमुख राज ठाकरे की खुली चेतावनी के बाद पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. मुंबई समेत पूरे राज्य में मनसे नेताओं को नोटिस दिए जा रहे हैं. इसमें चेतावनी दी जा रही है कि अगर किसी तरह की गड़बड़ी की अथवा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो सीधे तौर पर नुकसान की वसूली की जाएगी.

DGP कार्यालय के अनुसार, राज्य में अब तक 15,000 से ज्यादा लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है. इसके अलावा मनसे कार्यकर्ताओं समेत राज्यभर में 13,054 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं.

औरंगाबाद रैली में दी धमकी, राज ठाकरे पर केस

पिछले दिनों औरंगाबाद में रैली करने के दो दिन बाद MNS प्रमुख राज ठाकरे समेत 4 लोगों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. राज ठाकरे, राजीव जेवलिकर और अन्य रैली आयोजकों के खिलाफ धारा 116, 117, 153 और 1973 के 135 महाराष्ट्र पुलिस कानून 1951 के तहत कार्रवाई की गई है. 

Advertisement

रैली में मनसे प्रमुख ने यह दी थी धमकी

औरंगाबाद की रैली में उन्होंने कहा था कि हमने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई तक के लिए अल्टीमेटम दिया था, लेकिन 3 मई को ईद है. मैं इस उत्सव को खराब करना नहीं चाहता. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह हमारी मांग पूरी करे, नहीं तो 4 मई के बाद हम किसी की नहीं सुनेंगे. मनसे प्रमुख बोले कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम दोगुनी ताकत से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. हमारे अनुरोध को नहीं समझा गया तो हम अपने तरीके से निपटेंगे.

हिंदुत्व के नए खिलाड़ियों पर ध्यान नहीं देते: राज ठाकरे

सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, वे हिंदुत्व के नए खिलाड़ियों पर ध्यान नहीं देते. उन्होंने एमएनएस का नाम लिए बिना कहा, पार्टी नए नए प्रयोग कर रही है, यह देखने के लिए कि कुछ उनके लिए काम करता है या नहीं.  उन्होंने कहा, मैंने सुप्रीम कोर्ट के ध्वनि प्रदूषण पर आए आदेश को नहीं पढ़ा है, लेकिन मैंने उसे समझने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, यह आदेश किसी विशेषधर्म के स्पीकर हटाने को लेकर नहीं है. इस आदेश को सभी धर्मों को मानना चाहिए. 

Advertisement

मनसे के मुस्लिम नेता नाराज, दिया इस्तीफा

राज ठाकरे की चेतावनी देने के बाद उनकी मुस्लिम पदाधिकारियों ने भारी नाराजगी है. नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. पुणे के तालुका अध्यक्ष जमीर सय्यद ने 2 मई को अपना इस्तीफा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर पाटस्कर को सौंपा है. सय्यद पिछले तीन साल से मनसे के शहर अध्यक्ष हैं. वह 16 साल से मनसे से जुड़े हुए हैं.


 

Advertisement
Advertisement