महाराष्ट्र विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. मंगलवार को सदन में 'लव जिहाद' के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. इस मुद्दे पर बीजेपी विधायक नितेश राणे और सपा विधायक अबू आजमी भिड़ गए. नीतेश राणे ने कहा, लव जिहाद से हिंदू लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हो रही है. इस पर अबू आजमी ने पलटवार करते हुए कहा कि मुसलमान की भी जिंदगी खराब हो रही है.
महाराष्ट्र विधानसभा में 'लव जिहाद' के मुद्दे पर खुलकर चर्चा हुई. इस दौरान नितेश राणे ने कहा कि जिहादी सोच की वजह से लव जिहाद हो रहा है. लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इसमें फंसकर लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हो रही है. राणे ने दावा किया कि वे इसके सबूत दे सकते हैं और उन लड़कियों से भी मिलवा सकते हैं, जो लव जिहाद का शिकार हुई हैं.
अबू आजमी ने किया पलटवार
सपा नेता अबू आजमी ने पलटवार करते हुए कहा कि मुसलमान की जिंदगी भी खराब हो रही है. अबू आजमी ने कहा कि लव जिहाद के कोई सबूत नहीं हैं. उन्होंने राणे के दावे पर कहा कि आप जिन लड़कियों से मिलवाएंगे, उन्हें इस मुद्दे पर बोलने के लिए ट्रेनिंग दी गई है. आजमी ने कहा, हिंदू और मुस्लिमों में कोई अंतर नहीं है. दोनों शरीर में मौजूद दो आंख की तरह हैं.
आजमी बोले- सिर्फ 11% मुस्लिम आबादी, राणे ने किया पलटवार
अबू आजमी ने कहा कि सिर्फ 11% मुस्लिम आबादी है. उन्होंने कहा कि 1 लाख लव जिहाद के केस होने का दावा किया जा रहा है. ये असंभव है. इस पर राणे ने कहा कि 11% आबादी की वजह से ही लफड़ा हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि हिंदू लड़कियों को बेचा जा रहा है.