देश को अलग-अलग हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जहां मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश हुई है वहीं मुंबई में लोकल ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए बारिश परेशानी का सबब बन चुकी है.
लोकल ट्रेन के स्टेशन पानी में डूब चुके हैं जिसकी वजह से कई लोकल ट्रेनें रद्द करनीं पड़ी हैं. अगले 24 घंटे भी मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना है. महीने भर पहले ही बारिश ने मुंबई को बुरी तरह प्रभावित किया था और अब मायानगरी में फिर से मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं. पानी भरने की वजह से मुंबई सेंट्रल लाइन की लोकल ट्रेनें 30 से 40 मिनट लेट हो गई हैं.
मध्य प्रदेश में भी बीते 24 घंटों के दौरान भी बारिश दर्ज की गई, जिससे उज्जैन, होशंगाबाद तथा सीहोर आदि जगहों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घटों के दौरान कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है.