महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर सो रहे 4 यात्रियों पर एक सिरफिरे ने हमला कर दिया. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल भेजा.
घटना नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-7 की है. यहां सोमवार सुबह यात्री ट्रेन के इंतजार में सो रहे थे. इसी बीच सुबह 3:15 बजे अचानक एक सिरफिरे ने प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर हमला कर दिया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. मृतकों में से एक तमिलनाडु का रहने वाला था, जबकि दूसरे मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- महिला ने ठुकराया प्रेमी का प्रस्ताव, शख्स ने बिजली का करंट देकर की मारने की कोशिश, आरोपी अरेस्ट
CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तार
वहीं, घायल यात्रियों में से एक नागपुर का रहने वाला है, जबकि दूसरा मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी जयराम केवट को गिरफ्तार कर लिया है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार लग रहा है.
मामले में रेलवे पुलिस ने कही ये बात
नागपुर रेलवे पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर गौरव गावंडे ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 3 बजे जयराम केवट नाम के शख्स ने नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर सो रहे यात्रियों पर हमला कर दिया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. दो लोग घायल हैं, उन्हें नागपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमने आरोपी जयराम केवट को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. हम आगे की जांच कर रहे हैं.