महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को विधान परिषद चुनाव में झटका लगा है. यहां महाविकास अघाडी (MVA) गठबंधन के उम्मीदवार को जीत मिली है. यह विधान परिषद चुनाव नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में हुआ था. इसमें महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार सुधाकर आदबले (Sudhakar Adabale) की जीत हुई है. MVA के उम्मीदवार ने बीजेपी से समर्थन प्राप्त उम्मीदवार एन जी गानार (N G Gaanar) को हराया है.
यह चुनाव भले छोटा था, लेकिन हार बीजेपी के लिए झटके से कम नहीं है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीजेपी समर्थित इस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था. नागपुर बीजेपी ने इन दो बड़े नेताओं का गढ़ है, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं मिला. नागपुर की इस सीट पर कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे गुट के साझा उम्मीदवार की जीत हुई है.
क्या रहा नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का रिजल्ट?
इस विधान परिषद चुनाव (Nagpur Teacher Constituency) में MVA उम्मीदवार सुधाकर आदबले को 16,700 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी से समर्थन प्राप्त उम्मीदवार एन जी गानार (N G Gaanar) को 8,211 वोट मिले. वह इस सीट से मौजूदा MLC थे. यहां सुधाकर आदबले 8489 वोटों से विजयी हुए.
अन्य जगह के नतीजे क्या रहे?
कोंकण मंडल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानेश्वर म्हात्रे की जीत हुई है. ज्ञानेश्वर म्हात्रे को सीएम एकनाथ शिंद की बालासाहेब शिवसेना ने भी समर्थन दिया था. उन्होंने MVA के बलराम पाटिल को हराया है. यहां म्हात्रे को 20,683 वोट और पाटिल को 10,997 वोट मिले. कोंकण मंडल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में ठाणे, रायगढ़, पालघर, रतनागिरी, सिंधुदुर्ग जिले आते हैं.
फिलहाल औरंगाबाद, अमरावती और नासिक में वोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है. MLC की इन सीटों पर दो साल में चुनाव होता है और इनका कार्यकाल छह साल का होता है. इस बार इसके लिए 30 जनवरी को मतदान हुआ था.