scorecardresearch
 

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले शिवसेना में नाराजगी, डिप्टी लीडर नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा

शिवसेना (शिंदे गुट) के विदर्भ समन्वयक और उपनेता नरेंद्र भोंडेकर ने नए कैबिनेट में शामिल नहीं होने के कारण अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने भंडारा से विधायक के रूप में जीत हासिल की थी. उनके इस्तीफे के बाद से उनके समर्थकों में निराशा है.

Advertisement
X
शिवसेना प्रमुख और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Photo/PTI)
शिवसेना प्रमुख और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Photo/PTI)

शिवसेना (शिंदे गुट) के विदर्भ समन्वयक और उपनेता नरेंद्र भोंडेकर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस संबंध में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने इस्तीफे की जानकारी दी. भोंडेकर महाराष्ट्र विधानसभा में भंडारा से विधायक के रूप में चुने गए थे.

Advertisement

भोंडेकर के इस्तीफा देने के पीछे मुख्य कारण उन्हें नए कैबिनेट में शामिल न किया जाना माना जा रहा है. भोंडेकर पिछले कुछ समय से इस मामले को लेकर नाराज चल रहे थे और उन्होंने अपनी नाराजगी को कई बार सार्वजनिक तौर पर भी जाहिर किया था. उनका मानना था कि उनकी मेहनत और समर्पण को उचित मान्यता नहीं दी गई है और वह इस उपेक्षा से आहत हुए हैं.

नरेंद्र भोंडेकर (फाइल फोटो)
नरेंद्र भोंडेकर (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: हो गया मंत्रालयों का बंटवारा, होम-रेवेन्यू BJP ने अपने पास रखे, शिवसेना को हेल्थ-ट्रांसपोर्ट तो NCP को मिला वित्त!

शिवसेना को मिला है 13 मंत्री पद

महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कैबिनेट का विस्तार हो रहा है, जिसमें शिवसेना को 13 मंत्री पद दिया गया है. इनमें कई विधायक आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इससे पहले भोंडेकर के इस्तीफे को लेकर कहा जा रहा है कि वह भी मंत्री बनना चाहते थे. कैबिनेट विस्तार को लेकर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे नागपुर में हैं. इस बीच पार्टी के भीतर इस इस्तीफा पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में महायुति का कैबिनेट विस्तार आज, ये चेहरे बन सकते हैं मंत्री, देखें

शिवसेना को गृह विभाग भी नहीं मिला

महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन दलों के बीच बीते दिनों कुछ नाराजगी भी सामने आई थी, जहां मुख्यमंत्री के चयन पर लंबा खींचतान देखा गया. हालांकि, बाद में शिवसेना ने स्पष्ट कर दिया था कि कम से कम उसे गृह विभाग तो मिलनी ही चाहिए, लेकिन बीजेपी ने उसे यह विभाग भी नहीं दिया है, बल्कि इस विभाग को बीजेपी ने अपने पास ही रखा है. हालांकि, शिवसेना को परिवहन, स्वास्थ्य और शहरी विकास जैसे अहम मंत्रालय दिए हैं.

शिवसेना कोटे से ये विधायक शपथ लेंगे

  1. उदय सामंत, कोकण  
  2. शंभुराजे देसाई, पश्चिम महाराष्ट्र
  3. गुलाबराव पाटील, उत्तर महाराष्ट्र
  4. दादा भुसे, उत्तर महाराष्ट्र 
  5. संजय राठोड, विदर्भ 
  6. संजय शिरसाट, मराठवाडा 
  7. भरतशेठ गोगावले, रायगड
  8. प्रकाश अबिटकर, पश्चिम महाराष्ट्र
  9. योगेश कदम, कोकण 
  10. आशिष जैस्वाल, विदर्भ
  11. प्रताप सरनाईक, ठाणे 
Live TV

Advertisement
Advertisement