महादेव बेटिंग ऐप पर नकेल कसती जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद अब मुंबई पुलिस ने महादेव बुक ऐप और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन लोगों पर चीटिंग करने और जुआ खिलाने के आरोप लगे हैं. ऐप पर करीब 15 हजार करोड़ का घोटाला करने का केस दर्ज हुआ है.
बता दें कि महादेव बुकिंग ऐप पर हाल ही में केंद्र सरकार ने बैन लगाया है. ये ऐप ईडी की जांच के दायरे में है और इस मामले में छत्तीसगढ़ के दो पुलिसवाले भी ईडी द्वारा गिरफ्तार हो चुके हैं.
30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR
अब मुंबई के माटुंगा पुलिस थाने में महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल समेत 30 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. दरअसल, एक सामाजिक कार्यकर्ता ने निचली अदालत में याचिका दायर की थी. इस याचिका में ऐप और इसके प्रमोटर्स के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की गई थी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने माटुंगा पुलिस को केस दर्ज करने को कहा.
पुलिस ने बताया कि सौरभ, रवि आदि के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. इसमें आईपीसी की धारा 420 (चीटिंग), 120-B (साजिश), आईटी एक्ट (साइबर अपराध) और गैम्बलिंग एक्ट लगाया गया है. FIR के मुताबिक, आरोपियों ने लोगों को करीब 15 हजार करोड़ का चूना लगाया है.
महादेव बुकिंग ऐप से जुड़े शख्स ने हाल ही में सनसनीखेज आरोप लगाए थे. इसमें दावा किया गया था कि ऐप प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए हैं. फिलहाल ईडी इस आरोप की जांच कर रही है. इस आरोप के बाद ही केंद्र सरकार ने महादेव समेत 22 बेटिंग ऐप को बैन किया था.