सिंचाई परियोजनाओं के वर्क ऑर्डर पर लगी रोक को हटाने के लिए भारी घूस की पेशकश करने वाले ठेकेदार के नाम का खुलासा किए जाने के कांग्रेस और एनसीपी की ओर से दबाव के बीच अजित पवार की मुश्किल बढ़ गई है. महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें ‘प्रस्ताव’ देने वालों में दोनों पार्टियों के कुछ विधायक भी शामिल थे.
एनसीपी पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि वह अपना नारको टेस्ट करवाने को तैयार हैं, बशर्ते एनसीपी नेता अजित पवार और सुनील तटकरे भी अपना नारको टेस्ट कराने को तैयार हों. एनसीपी ने रिश्वत की पेशकश किए जाने के उनके दावों पर उनका नारको टेस्ट कराने की मांग की थी.
एसीबी अवैध सिंचाई घोटाले में पूर्व कांग्रेस और एनसीपी सरकार में पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजित पवार और पूर्व जल संसाधन मंत्री तटकरे की भूमिका की जांच कर रही है.
- इनपुट भाषा से