scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: लाउडस्पीकर संबंधित शिकायतों पर कार्रवाई करेगी मुंबई पुलिस, ये है एक्शन प्लान

महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुंबई पुलिस अब नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है. जोर देकर कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सख्ती से पालन करवाया जाएगा.

Advertisement
X
लाउडस्पीकर विवाद
लाउडस्पीकर विवाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई पुलिस बोली- SC आदेश का हो पालन
  • धारा 144,149 के तहत कार्रवाई की तैयारी

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद बढ़ता जा रहा है. MNS प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी के बाद से तो राज्य में तनातनी का माहौल देखने को मिल रहा है. अब इस बीच मुंबई पुलिस ने लाउडस्पीकर विवाद से निपटने के लिए अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. इस प्लान के तहत अब नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

आईपीसी की धारा 144,149 और 151 के तहत असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है. बताया गया है कि कुछ लोगों को पुलिस द्वारा नोटिस पहले ही भेजा जा चुका है. पुलिस द्वारा ये भी जानकारी दी गई है कि मुंबई में ज्यादातर मस्जिदें नियमों को ध्यान में रखते हुए बनी हैं, लेकिन जो भी मस्जिदें अवैध तरीके से बनाई गई हैं, वहां लाउडस्पीकर की अनुमति नहीं दी जाएगी.

स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि दोनों मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर को लेकर जो भी नियम पहले से बने हुए हैं, उनका सख्ती से पालन होना चाहिए. कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का भी सख्ती से पालन होना होगा जहां पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक रहेगी. 

अब इतना सबकुछ तब होता दिख रहा है जब राज ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दे दी गई है कि तीन मई से पहले तक हर मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दिए जाएं. उन्होंने कहा था कि अगर मस्जिदों में तीन मई तक लाउडस्पीकर नहीं उतरवाए गए तो सरकार अंजाम भुगतने को तैयार रहे. राज ने कहा है कि अगर एक दिन में लाउडस्पीकर से 5 बार अजान होगी तो हम दिन में 5 बार लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा पढ़ेंगे.

Advertisement

राज ठाकरे के इस बयान पर राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा है कि हमारी पुलिस राज्य की कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है और अगर किसी आदमी या संगठन से नफरत का माहौल राज्य में बनता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement