महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया है कि सूबे में 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने इस बात का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य में 18 साल से 45 साल के लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी. इसके साथ ही यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वो वैक्सीनेशन अभियान को कैसे लागू करती है.
उन्होंने कहा कि भारत की दो वैक्सीन हैं. कोविडशील्ड के लिए रेट जारी किए गए हैं. केंद्र सरकार को यह 150 रुपये में मिलेगी और राज्य को 400 रुपये में जबकि प्राइवेट संस्थाओं को 600 रुपये में. कोवैक्सीन ने भी अपने नए रेट जारी किए हैं. यह राज्य सरकारों को 600 में मिलेगी केंद्र को 150 रुपये में और प्राइवेट को 1200 रुपये में.
उन्होंने कहा कि यह तो साफ है कि दाम एकबराबर नहीं हैं. हमने कैबिनेट में इस बात की चर्चा की है कि 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी. हम ग्लोबल टेंडर्स को आमंंत्रित करेंगे और न्यूनतम दाम पर उचित वैक्सीन लेंगे. हम 14 से 15 करोड़ वैक्सीन लेंगे और महाराष्ट्र के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देंगे.हम महाराष्ट्र में व्यापक वैक्सीनेशन अभियान चलाएंगे जिससे की महाराष्ट्र कोरोना से मुक्त हो सके. 18 से 45 साल के लोगोंं को राज्य की तरफ से मुफ्त वैक्सीन मिलेगी जबकि 45 से ऊपर वाले लोगों को पहले की तरह केंद्र की सप्लाई के तहत वैक्सीन की डोज दी जाएगी.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2,767 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 2,17,113 लोग ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल और दिल्ली के मामले हैं. इन पांच राज्यों से नए केसों का कुल 53 फीसदी हिस्सा है.