महाराष्ट्र के लातूर जिले के एक सरकारी अस्पताल में शनिवार को पोलियो के संक्रमण से 11 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई. पोलियो मुक्त राष्ट्र के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के लिए यह बड़ा झटका है.
लातूर स्थित इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (एमआईएमएसआर) की अध्यक्ष दीप्ति डोंगाओंकर ने रविवार को बताया कि दो सप्ताह पहले रोहित आर. शेल्के में पोलियो के लक्षण पाए गए थे और उसकी इस अस्पताल में मौत हो गई.
रोहित पिछड़े मराठवाड़ा इलाके के बीड जिले के धारूर प्रखंड स्थित खानपुर गांव से ताल्लुक रखता था.
स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे को 4 मई को लकवा मार देने के बाद उसे बीड के अम्बेजोगई स्थित एसआरटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पोलियो की आशंका व्यक्त की गई थी.
पिछले महीने ही उसके नमूने को एमआईएमएसआर में जांचा गया था, जहां उसमें 'पी 2' पोलियो का विषाणु पाया गया था.