scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: अवैध रूप से रह रहे 16 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज भी जब्त

महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई, ठाणे और राज्य के तीन अन्य जिलों में अवैध रूप से रह रहे 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई, ठाणे और राज्य के तीन अन्य जिलों में अवैध रूप से रह रहे 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके अनुसार एक विशेष अभियान के तहत महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने स्थानीय पुलिस की मदद से पिछले चार दिनों में मुंबई, नासिक, नांदेड़ और छत्रपति संभाजीनगर से नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

24 से 54 वर्ष है आयु

आरोपियों में 15 पुरुष और एक महिला शामिल हैं. सभी ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनवाए थे. पुलिस ने उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत पांच मामले दर्ज किए हैं. 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने शेख हसीना की अवामी लीग को दिया ग्रीन सिग्नल, लेकिन...

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही एटीएस ने विशेष अभियान के तहत पिछले महीने 19 मामलों में 43 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य कार्रवाई में राज्य के ठाणे जिले की पुलिस ने मंगलवार को एक गुप्त सूचना मिलने के बाद मनकोली इलाके में प्रेरणा कॉम्प्लेक्स में एक गोदाम पर छापा मारा और वहां सात बांग्लादेशी लोगों को काम करते हुए पाया.

नारपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 26 से 54 वर्ष की आयु के आरोपी भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके. पुलिस ने उनके कब्जे से 35000 रुपये मूल्य के मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किए हैं.

Advertisement

पुलिस ने इन मामलों में दर्ज की FIR

अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम, सहित अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी बीते दिनों अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement