दो आतंकी और सुरक्षा में 200 जवानों की तैनाती. जी हां, इंडियन मुजाहिद्दीन के संस्थापक यासीन भटकल और उसके साथी तबरेज की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस ने कुछ ऐसी ही तैयारी कर रखी है. दोनों आंतकियों को एटीएस ने भोइवाड़ा की स्पेशल सेल में रखा है.
आईएम के इन दोनों आतंकियों पर 2011 में मुंबई में 3 बम धमाके करने का आरोप है. इन धमाकों में 27 लोगों की जान गई थी.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि आतंक से मुकाबला करने के लिए यहां क्विक रेस्पांस टीम की चार यूनिट तैनात की गई हैं. यही नहीं पूरी भोइवाड़ा सेल और आस पास के इलाके को 24 घंटे CCTV की निगरानी में रखा गया है. दोनों आतंकी 18 फरवरी तक एटीएस की हिरासत में है.