महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भयंदर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने 29 साल की महिला के साथ कथित तौर पर बंदूक का डर दिखाकर बलात्कार किया.
नवघर थाने की सब इंस्पेक्टर अपर्णा वाटकर ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में कम से कम दो लोग शामिल थे. यह घटना बीते 30 मई को भयंदर रेलवे स्टेशन के करीब ही एक एटीएम के सामने हुई.
महिला ने आरोपियों में से एक व्यक्ति का नाम दीपक बताया है तो दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति महिला के सिर पर रिवाल्वर रखे हुआ था और दीपक ने उसके साथ बलात्कार किया. इन दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.
महिला की डॉक्टरी जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और शस्त्र कानून की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.