आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सोमवार को वह महाराष्ट्र में 22 हजार करोड़ रुपये के बिजली घोटाले का खुलासा करेगी. नागपुर में AAP नेता अंजलि दमानिया ने आरोप लगाया कि निजी कंपनियो को फायदा पहुंचाने के लिए बिजली विभाग के मंत्री और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यह घोटाला किया.
इससे पहले नितिन गडकरी पर गंभीर आरोप लगा चुकीं अंजलि के मुताबिक यह घोटाला नवंबर 2009 से 2011 के बीच हुआ. इस दौरान एनसीपी नेता अजित पवार ऊर्जा मंत्री थे.
नागपुर से AAP प्रत्याशी दमानिया ने बताया कि महाराष्ट्र में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी 'महाजेनको' में कोयला सप्लाई को लेकर यह घोटाला हुआ. करीब 22 हजार करोड़ के खराब कोयले को लेकर 'महाजेनको' में हेरफेर किया गया.
वहीं AAP की ओर से मुंबई में बीते दिनों निजी बिजली कंपनियो के खिलाफ घोटाले के खुलासे के बाद रिलायंस पावर कंपनी ने पार्टी को सबूत पेश करने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है.