scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: बारिश में विधानसभा के बाहर धरने पर बैठा निर्दलीय विधायक

महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के बीच एक विधायक धरने पर बैठ गया. अचलपुर से निर्दलीय विधायक बच्चू कडू राज्य विधानसभा परिसर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने बैठ गए

Advertisement
X
धरने पर बैठे निर्दलीय विधायक बच्चू कडू (फोटोः ANI)
धरने पर बैठे निर्दलीय विधायक बच्चू कडू (फोटोः ANI)

Advertisement

महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के बीच एक विधायक धरने पर बैठ गया. अचलपुर से निर्दलीय विधायक बच्चू कडू राज्य विधानसभा परिसर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने बैठ गए. बच्चू कडू ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं की मांग कर रहे थे.

कडू अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं की मांग कर रहे थे. उनकी मांग थी कि अचलपुर तक योजनाएं पहुंचाई, जिससे क्षेत्र का विकास हो सके. कडू का धरना विधायकों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया. जानकारी मिलते ही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े मौके पर पहुंचे.

तावड़े ने लंबित योजनाओं का आवंटन कराने के साथ ही शासन स्तर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. तब जाकर कडू ने अपना धरना समाप्त किया.

Advertisement

बता दें कि मुंबई में भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर कई-कई फीट पानी भरा हुआ है. सबवे में पानी भरने से यातायात लगभग ठप सा हो गया है. रेलवे ने कई ट्रेनें निरस्त कर दी है, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. बारिश के कारण उड़ानें डाइवर्ट करनी पड़ी हैं. ऐसे में जबकि लोग घर से निकलना नहीं चाह रहे हों, उसी बारिश में विधायक का विधानसभा में धरने पर बैठना चर्चा का विषय बन गया है.

Advertisement
Advertisement