scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: अहमदनगर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, पथराव के बाद कई वाहनों को लगाई आग

मामला अहमदनगर-संभाजीनगर मार्ग स्थित गजराज नगर का है. जहां मंगलवार देर शाम करीब 9 बजे दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई और कई वाहनों को आग लगा दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के अहमदनगर में हिंसक झड़प
महाराष्ट्र के अहमदनगर में हिंसक झड़प

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है. जिसमें दोनों गुटों की तरफ से पथराव किया गया और वाहनों को आग भी लगा दी गई. इस झड़प में कई लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया. फिलहाल झड़प के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Advertisement

मामला अहमदनगर-संभाजीनगर मार्ग स्थित गजराज नगर का है. जहां मंगलवार देर शाम करीब 9 बजे दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई और कई वाहनों को आग लगा दी गई. आरोपियों ने एक गाड़ी और दो मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. वहीं कई वाहन पत्थरबाजी में भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

दो दिन पहले भी महाराष्ट्र में हुई थी झड़प

बता दें कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में शनिवार को दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि एक मूर्ति को तोड़े जाने के बाद गांव में तनाव की स्थिति हो गई. वहीं इससे पहले 30 मार्च को भी जलगांव जिले में एक मस्जिद के बाहर बज रहे संगीत को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. जिसके चलते 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 

Advertisement
Advertisement