केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीते दिनों हुए महाराष्ट्र दौरे के बाद अटकलों का दौर जारी है. सभी बातों के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता अजित पवार का बयान आया है. अजित पवार का कहना है कि बीजेपी और एनसीपी के बीच किसी तरह के गठबंधन की कोई कोशिश नहीं हो रही है.
अजित पवार ने इंडिया टुडे को बताया है कि जो अटकलें लगाई जा रही हैं, उनमें कोई भी सच्चाई नहीं है. एनसीपी नेता ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में शामिल तीनों पार्टियां एक साथ हैं और किसी को कयासबाजी पर विश्वास नहीं करना चाहिए.
हालांकि, इन सबसे इतर अजित पवार ने कांग्रेस के नाना पटोले के उस बयान को खारिज किया, जिसमें उन्होंने ईवीएम से इथर बैलेट पेपर पर जोर देने की बात कही थी. इस मसले पर अजित पवार ने कहा कि ईवीएम में कोई खराबी नहीं है, लेकिन अगर कांग्रेस नेता ने कुछ कहा है तो ये उनका अपना विषय हो सकता है.
एनसीपी नेता ने कहा कि जब लोग वोट नहीं देते हैं, तो ईवीएम सिर्फ एक बहाना बनता है. कांग्रेस को पंजाब और अन्य राज्यों में भी ईवीएम के सहारे ही जीत मिली है. हमें लगता है कि ईवीएम की प्रक्रिया में किसी तरह की खराबी नहीं है.
गौरतलब है कि बीते दिनों जब अमित शाह ने महाराष्ट्र के सिंधदुर्ग का दौरा किया था, तब ये चर्चा थी कि उन्होंने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से फोन पर बात की थी. इसी के बाद से ही महाराष्ट्र के गलियारों में एनसीपी-बीजेपी के साथ आने की बात चल रही थी. हालांकि, एनसीपी के अजित पवार ने इन अटकलों को अब खारिज किया है.