महाराष्ट्र के अंबरनाथ के आनंदनगर MIDC इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद इलाके में धुआं फैल गया. बताया जा रहा है कि ये आग रसिनो फार्मा नाम की केमिकल फैक्ट्री में लगी है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने के बाद केमिकल फैक्ट्री में रखे रसायनों के ड्रमों में विस्फोट हुआ, जिससे आग की लपटें ऊपर तक उठने लगीं. गमीनत है कि आग से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल आग लगने का कारणों का भी पता नहीं लग सका है. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि अंबरनाथ, कल्याण, उल्हासनगर और बदलापुर से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि एमआईडीसी अंबरनाथ के आनंद नगर में स्थित फैक्ट्री में रात करीब 10 बजे आग लगी थीं.
इससे पहले महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक उर्वरक संयंत्र में रिएक्टर में विस्फोट के बाद गैस रिसाव के कारण 2 महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 9 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये घटना गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे जिले के कडेगांव तहसील के शालगांव एमआईडीसी में म्यांमार केमिकल कंपनी में हुई थी. पुलिस ने बताया कि उर्वरक संयंत्र में एक रिएक्टर में विस्फोट होने से रासायनिक धुआं निकला.
कडेगांव पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संग्राम शेवाले ने कहा कि गैस रिसाव के कारण प्लांट में काम करने वाले करीब 12 लोग प्रभावित हुए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनमें से दो महिला कर्मचारी और एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई. नौ अन्य का इलाज जारी है.