महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन तोड़ने के खिलाफ हैं.
चुनाव नजदीक आते ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी- शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी. सूत्रों के मुताबिक, शाह ने कहा है कि अलग-अलग चुनाव लड़ने से पार्टी चुनाव में कमजोर पड़ सकती है. शिवसेना के साथ गठबंधन में किसी तरह की दिक्कत नहीं है. अगर शिव सेना गठबंधन तोड़ना चाहती है तो वह तोड़ सकती है. बीजेपी इसके लिए पहल नहीं करेगी. सीट के बंटवारे के बारे में शाह ने कोटा लगाने की बात कही.
अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, इससे पहले बीजेपी ने महाराष्ट्र की 288 विधानसभा क्षेत्रों ने 'एक दिन, एक विधानसभा, एक मंत्री' अभियान के चलते ये कहा जाने लगा था कि बीजेपी राज्य में अकेले चुनाव लड़ सकती है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव है. शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने महाराष्ट्र में जमीनी स्तर पर प्रचार अभियान तेज कर दिया है.
गौरतलब है कि बीजेपी और शिव सेना के बीच बीते कुछ दिनों से संबंध सामान्य नहीं हैं. महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से ये मांग उठती रही है कि पार्टी को राज्य में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना चाहिए. बीजेपी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार उतारना चाहिए. जबकि शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत कई बार कह चुके हैं कि शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार उद्धव ठाकरे होंगे.