scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: कार सवार ने दूसरे कार सवार का पीछा कर मारी गोली, युवती जख्मी

महाराष्ट्र के अमरावती जिले के दरियापुर पुलिस थाना क्षेत्र के रफत पेट्रोल पंप के पास रात एक कार का पीछा कर रहे दूसरे कार सवार ने दो राउंड फायर कर दी, जिसमें कार में सवार एक युवती और उसके परिजन जख्मी हो गए. बंदूक से कार पर फायर करने वाला कार सवार वहां से फरार हो गया. घटना दरियापुर के रफत पेट्रोल पंप के समीप हुई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के अमरावती जिले के दरियापुर पुलिस थाना क्षेत्र के रफत पेट्रोल पंप के पास रात एक कार का पीछा कर रहे दूसरे कार सवार ने दो राउंड फायर कर दी, जिसमें कार में सवार एक युवती और उसके परिजन जख्मी हो गए. बंदूक से कार पर फायर करने वाला कार सवार वहां से फरार हो गया. घटना दरियापुर के रफत पेट्रोल पंप के समीप हुई.

Advertisement

अमरावती एसएसपी विशाल आनंद द्वारा आज तक को दी गई जानकारी के मुताबिक जख्मी युवती और फायर करने वाले के बीच पिछले कई सालों से बात चल रही थी.

घटना के बाद जख्मी युवती को तत्काल दरियापुर की सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. गोली युवती के कान के पास लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. युवती को अकोला के निजी आइकॉन अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जिले के अंजनगांव में रहने वाले परिवार कार से अमरावती शहर से दरियापुर के जरिए अंजनगांव जा रहे थे. बीच में ही उनकी कार पंक्चर हुई, यह समझ में आते ही उन्होंने कार का पंक्चर रिपेयर किया और वहां पर आरोपी जिसने फायर की वह उनका पीछा कर रहा था. 

Advertisement

एसपी के मुताबिक, घटना की शिकायत पर अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू है और फरार आरोपी की गाड़ी की खोज के लिए अमरावती, अकोला और वाशिम इन तीन जिलों में नाकाबंदी की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement