scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: लॉकडाउन में शादी, लकड़ी के सहारे दूल्हा-दुल्हन ने पहनाई वरमाला

महराष्ट्र के अमरावती जिले में लॉकडाउन में हुई एक शादी का मामला सामने आया है. कोरोना संकट के बीच दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को लकड़ी के सहारे वरमाला पहनाई. यह शादी बेहद सादगी से संपन्न हुई, इसमें महज 6 लोग ही मौजूद रहे.

Advertisement
X
शादियों में किया जा रहा लॉकडाउन का पालन (तस्वीर- पंकज खेलकर)
शादियों में किया जा रहा लॉकडाउन का पालन (तस्वीर- पंकज खेलकर)

Advertisement

  • बेहद सादगी से संपन्न हुई शादी
  • 15 दिन तक आइसोलेट रहेगा दंपति
  • शादी के दौरान मौजूद रहे केवल 6 लोग
महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है. अमरावती जिले के दरियापुर तहसील में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन रखकर अनोखी शादी रचाने का मामला सामने आया है.

मंगलवार को दूल्हा-दुल्हन ने सरकारी नियमों के तहत मास्क बांधकर शादी रचाई. इस शादी में न केवल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. मंगलाष्टक पढ़ने के बाद वरमाला पहनाने के वक्त अनोखे अंदाज में दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे के गले में लकड़ी के सहारे वरमाला पहनाई.

दरअसल 28 वर्षीय राजीव राउत दरियापुर तहसील के थिल्लोरी गांव में रहते हैं. नौकरी के लिए वे भोपाल गए थे. 26 वर्षीय भाग्यश्री नवले, जवलाजहांपुर, चांदूर रेलवे तसलील अमरावती में रहती रहे हैं. दोनों की सगाई शादी से 2-3 महीने पहले हुई थी.

Advertisement

3_052020111105.jpgशादी में सिर्फ 6 लोग रहे मौजूद

कोरोना काल में सुपरस्प्रेडर हैं वेडिंग और बर्थडे जैसे इवेंट, ऑफिस जाना ठीक

शादी की तारीख 18 मई को निकाली गई. लॉकडाउन लगातार बढ़ता गया इसलिए शादी की डेट में बदलाव नहीं किया गया. इस शादी में कार्ड नहीं छपाए गए, न ही रिश्तेदारों को बुलाया गया. बेहद सादगी के साथ शादी संपन्न कराई गई.

कोरोना वायरस महामारी खत्म होने तक सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए दोनों दंपति एक साथ होते हुए भी दूर रहेंगे. मध्य प्रदेश के भोपाल से अमराती के दरियापुर में आने की वजह से दूल्हा पहले ही 15 दिन के लिए होम क्वारनटीन में रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

15 दिन तक एक-दूसरे से रहेंगे दूर

दूल्हा मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में मैकेनिक की पोस्ट पर तैनात है. सादगी भरी शादी और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के चलते 15 दिनों तक शादी की रस्में एक-दूसरे से दूर रहकर ही पूरा करेंगे. दोनों कोरोना टेस्ट कराएंगे और समाज के सामने एक नया आदर्श पेश करेंगे.

2_052020111143.jpgलकड़ी के सहारे पहनाई गई वरमाला

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

शादी के दौरान मौजूद रहे सिर्फ 6 लोग

शादी की पूरी रस्म के दौरान महज 6 लोग मौजूद रहे. तीन दुल्हन के पक्ष के और तीन ही दूल्हे के पक्ष से. मंगलवार को दोनों दंपति ने शादी की. शादी दरियापुर तहसील के थिलौरी गांव में हुई है. दोनों की शादी की चर्चा अब हो रही है.

Advertisement
Advertisement