महाराष्ट्र के अमरावती से विधायक बच्चू कडू को सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिसमें वह रास्ते के किनारे डिवाइडर से टकरा गए. इस हादसे में उनके सिर और पैर में गंभीर चोट आई. जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मॉर्निंग वॉग के दौरान अमरावती के विधायक बच्चू कडू को सुबह छह से साढ़े छह बजे के बीच एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. वह एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी में बैठने के लिए रोड क्रॉस कर रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ. उनके सिर और पैर में गंभीर चोट आई है. उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें चार टांके आए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से नेताओं के रोड एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
कौन हैं बच्चू कडू?
विधायक बच्चू कडू की उनके इलाके में अच्छी छवि है. महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अचलपुर तहसील के विधायक ओमप्रकाश बाबूराव कडू उर्फ बच्चू कडू अपने दबंगई और इन्साफ के लिए जाने जाते हैं. 46 वर्ष के बच्चू कडू खुद को गरीबों का मसीहा समझते हैं और अपने समर्थको के बीच रॉबिनहुड के नाम से मशहूर हैं.
गौरतलब है कि कभी शिवसेना में बतौर कार्यकर्ता रहे बच्चू कडू पिछले करीब 17 सालों से निर्दलीय विधायक हैं. 2004 में बच्चू कडू ने पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के दम पर अचलपुर विधानसभा विधायक सीट जीती थी. उसके बाद वे 2009 और 2014 और 19 में भी जीते. बच्चू कडू महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.