महाराष्ट्र के भुसावल में सेना के एक जवान की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बताया जाता है कि रविवार रात दो युवकों ने जवान की उसी की सर्विस पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना जलगांव जिले के भुसावल स्थित बाजारपेठ इलाके की है. सेना के जवान और आरोपी युवकों के बीच झगड़े के बाद यह घटना हुई. आरोपियों की उम्र 20 से 30 के बीच बताई जा रही है. उन्हें गिरफ्तार करके आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
कुछ का दावा, चेन स्नैचिंग के चलते हुए वारदात
मृतक जवान की पहचान शेख अकील शेख रहमान के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि 32 साल के अकील भुसावल के ही रहने वाले थे और किसी काम से पास के इलाके में गए थे, जहां उनकी आरोपी युवकों से झड़प हो गई. झगड़े के वक्त जवान ने अपनी सर्विस पिस्टल निकाल ली.
हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि जवान अकील ने सोने की चेन पहनी थी, जिसे कुछ लोगों ने छीनने की कोशिश की. खुद को बचाने के लिए उन्होंने हवा में दो राउंड गोलियां चलाईं. जवाब में आरोपियों ने जवान पर गोली चला दी. इसके बाद उन्हें जलगांव के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.