scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: विधानसभा में CM एकनाथ शिंदे का इम्तिहान आज, फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी नई सरकार

महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी-शिंदे गुट के विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुन लिया है. वहीं स्पीकर राहुल नार्वेकर ने भी शिंदे को नेता के तौर पर मान्यता दे दी है.

Advertisement
X
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस (फोटो-एएनआई)
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस (फोटो-एएनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में आज शिंदे सरकार का फ्लोर टेस्ट
  • राहुल नार्वेकर ने जीता था स्पीकर का चुनाव
  • बीजेपी-शिंदे गुट के विधायकों ने एकनाथ को चुना नेता

महाराष्ट्र की राजनीति में 10 दिन की बगावत के बाद बड़ा उलटफेर करने वाले शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे की नई सरकार आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले रविवार देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने विधायकों के साथ मुंबई के एक होटल में बैठक की. इसमें बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत सभी विधायक भी शामिल हुए.

Advertisement

फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी-शिंदे गुट के विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुन लिया है. स्पीकर राहुल नार्वेकर ने भी शिंदे को नेता के तौर पर मान्यता दे दी है. उनकी तरफ से भरत गोगावले को चीफ व्हिप नियुक्त कर दिया है. वहीं उद्धव गुट के अजय चौधरी को पहले विधायक दल का नेता बनाया गया था, उनकी नियुक्ति को स्पीकर ने रद्द कर दिया है. उनके साथ-साथ सुनील प्रभु को भी चीफ व्हिप के पद से हटा दिया गया है. इसके बाद उद्धव गुट के विधायकों के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. अगर वो नए चीफ व्हिप का आदेश नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई का रास्ता खुल जाएगा.

मुंबई के होटल में हुई बैठक के बारे में एक विधायक ने बताया कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन सोमवार को बहुमत परीक्षण का सामना करने के लिए तैयार है. फ्लोर टेस्ट के लिए सरकार की रणनीति क्या होगी, इस पर सभी विधायकों की उपस्थिति में हुई बैठक में चर्चा की गई. हालांकि शक्ति परीक्षण से पहले बीजेपी-शिंदे गुट प्रत्याशी राहुल नार्वेकर के स्पीकर चुने जाने के बाद लग रहा है कि सरकार को जादुई आंकड़ा पाने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. 

Advertisement

राहुल नार्वेकर को मिले थे 164 वोट

दरअसल 288 सदस्यीय विधानसभा में रविवार को हुए स्पीकर चुनाव में बीजेपी-शिंदे गुट के गठबंधन पक्ष में 164 वोट मिले थे. हालांकि स्पीकर के चुनाव में जीत के लिए 144 वोट चाहिए थे. यानी राहुल नार्वेकर को जीत से 20 वोट ज्यादा मिले, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 विधायकों ने वोट किया. राहुल नार्वेकर ने अपने प्रतिद्वंदी को 47 वोट के बड़े अंतर से हराया है.

दोनों गुटों ने MLAs की सदस्यता रद्द करने की मांग की 

विधानसभा में बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर के स्पीकर चुने जाने के बाद अब शिवसेना के दोनों गुटों की ओर से व्हिप का उल्लंघन करने पर विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग की गई है. एक ओर शिंदे गुट के मुख्य सचेतक भारत गोगावाले ने ठाकरे गुट के 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है तो वहीं ठाकरे गुट की ओर से सुनील प्रभु ने शिंदे गुट के 39 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग करते हुए लेटर सौंपा है.

आज किस गुट को भेजा जाएगा नोटिस?

इसके अलावा आज देखने वाली बात होगी कि विधानसभा स्पीकर की ओर से किस गुट के विधायकों को नोटिस भेजा जाता है. जानकारी के मुताबिक, शिंदे गुट की शिकायत पर उनकी ओर से कहा गया था कि अगर उद्धव गुट के विधायक फ्लोर टेस्ट में भी शिंदे गुट के खिलाफ वोट डालते हैं तो उनके खिलाफ नोटिस भेजा जाएगा.

Advertisement

इन विधायकों ने नहीं लिया था हिस्सा 

नवाब मलिक (राकांपा), अनिल देशमुख (राकांपा), नीलेश लंके (राकांपा), दिलीप मोहिते (राकांपा), दत्तात्रेय भराने (राकांपा), बबन शिंदे (राकांपा), अन्ना बंसोडे (राकांपा), लक्ष्मण जगताप (भाजपा), मुक्ता तिलक (भाजपा), प्रणति शिंदे (कांग्रेस), मुफ्ती इस्माइल (एआईएमआईएम), शाह फारुक अनवर (एआईएमआईएम), रमेश लटके (शिवसेना) (निधन), रईस शेख (SP), अबू आजमी (SP), राजेंद्र पाटिल (निर्दलीय) और उप सभापति मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते. 

उद्धव खेमे में लौटे 2 विधायक

विधानसभा में एक और चीज देखने को मिली है. इस दौरान शिंदे गुट से दो विधायक नितिन देशमुख और कैलाश पाटिल वापस उद्धव कैंप में लौट आए हैं. विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के विधायकों ने मेज थपथपाकर उद्धव कैंप में लौटे विधायकों का स्वागत किया. 

 

Advertisement
Advertisement