scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में बीजेपी का टारगेट-50 पर फोकस, चुनाव से पहले विपक्ष में खलबली

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी विपक्षी दलों में लगातार सेंधमारी कर रही है. एनसीपी के तीन और कांग्रेस के एक विधायक सहित कई नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी छोड़कर बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है.

Advertisement
X
बीजेपी में शामिल हुए एनसीपी और कांग्रेस के बड़े नेता
बीजेपी में शामिल हुए एनसीपी और कांग्रेस के बड़े नेता

Advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है. बीजेपी चुनाव से पहले विपक्षी दलों में लगातार सेंधमारी कर रही है. एनसीपी के तीन और कांग्रेस के एक विधायक सहित कई नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी छोड़कर बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. ऐसे में महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है.

बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया था कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना पाला बदलने के लिए कांग्रेस और NCP के कम से कम 50 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. बीजेपी नेता का दावा अब सच होता नजर आ रहा है.

शरद पवार की पार्टी के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक नेताओं ने एनसीपी छोड़कर बुधवार को बीजेपी का दामन थामा लिया है. बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में एनसीपी के तीन विधायक, एक महिला प्रदेश अध्यक्ष, एक पूर्व मंत्री और करीब एक दर्जन से अधिक पार्षद शामिल हैं. इनमें सतारा सीट से विधायक शिवेंद्र सिंहराजे भोसले, अकोला से विधायक वैभव पिचड़ और ऐरोली से विधायक संदीप नाइक के नाम शामिल हैं.

Advertisement

इसके अलावा दक्षिण मुंबई के नायगांव से कांग्रेस के सात बार के विधायक कालिदास कोलंबकर ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री मधुकर पिचड़ ने भी बीजेपी का दामन थामा है. ये सारे नेता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं.

इससे पहले भी एनसीपी के मुंबई इकाई के प्रमुख रहे सचिन अहीर भी पार्टी छोड़कर शिवसेना में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा एनसीपी के जयदत्त क्षीरसागर ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की थी. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की प्रवक्ता रही प्रियंका चतुर्वेदी ने शिवसेना का दामन थाम लिया था. इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल और उनके बेटे सुजय विखे पाटिल ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 220 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. बीजेपी अपने सियासी किले को मजबूत करने की कवायद में जुट गई है. इसी के तहत बीजेपी विपक्षी दल में सेंध लगाकार उनके मनोबल को पूरी तरह से तोड़ देना चाहती है ताकि चुनावी रण में उनके मुकाबले मजूबती से खड़ा न हो सके.

Advertisement
Advertisement