scorecardresearch
 

महाराष्ट्र चुनाव से पहले कांग्रेस-NCP की जुगलबंदी, सियासत पर क्या होगा असर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन बनाकर सियासी मैदान में उतरने का फैसला किया तो कांग्रेस-एनसीपी के बीच भी सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन शुरू हो गया है. ऐसे में क्या सोनिया गांधी और शरद पवार मिलकर सत्ता में वापसी करा पाएंगे.

Advertisement
X
शरद पवार और सोनिया गांधी
शरद पवार और सोनिया गांधी

Advertisement

  • कांग्रेस-एनसीपी के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला
  • महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी की सियासी ताकत
  • बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के बीच सीट तय नहीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन मिलकर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है तो कांग्रेस-एनसीपी के बीच भी सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन शुरू हो गया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच गठबंधन की बारीकियों और सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई. ऐसे में सवाल है कि क्या कांग्रेस-एनसीपी एक साथ मिलकर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन का मुकाबला कर पाएंगे.

महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 215 सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस-एनसीपी के बीच सहमति बन पाई है. इसमें कांग्रेस 111 और एनसीपी 104 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी 73 सीटों को लेकर मामला फंसा हुआ है, जिन्हें जल्द सुलझा लेने की बात दोनों दलों की ओर से की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-एनसीपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, जिसका खामियाजा दोनों को उठाना पड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी और शिवसेना भी अलग-अलग लड़े थे. 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी सबसे अधिक 27.8 फीसदी वोट के साथ 122 सीटें जीतने में कामयाब रही. शिवसेना ने 19.3 फीसदी वोट के साथ 63 सीटें जीती थीं.

जबकि कांग्रेस ने 18 फीसदी वोट के साथ 42  सीटें और और एनसीपी ने 17.2 फीसदी वोट के साथ 41 सीटों पर जीत हासिल की थी. ऐसे में अगर कांग्रेस और एनसीपी के वोट को मिलाते हैं तो यह 35 फीसदी के करीब होता है. जबकि बीजेपी और शिवसेना के वोट मिलाकर 47 फीसदी के करीब होता है. इस तरह से अगर दोनों गठबंधन चुनाव में उतरते हैं तो कांग्रेस-एनसीपी पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन काफी भारी नजर आएगा.

महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी में लंबे समय तक सीनियर पार्टनर की भूमिका रही शिवसेना 2014 से गठबंधन में जूनियर पार्टनर की हैसियत से काम कर रही है. बीजेपी इस बार के चुनाव में भी इसी भूमिका में रहना चाहती है, जिसके तहत वह शिवसेना को अपने से कम सीटें देना चाहती है. वहीं, शिवसेना 50-50 सीट फॉर्मूले पर ही सहमति की बात दोहरा रही है. इसके अलावा 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी से अच्छा प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दावेदारी की बात अब वह सार्वजनिक तौर पर कर रही है.

Advertisement

ऐसे में अगर बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग को लेकर किसी तरह से सहमति नहीं बन पाती और कांग्रेस-एनसीपी साथ मिलकर चुनावी रण में उतरते हैं तो मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है. हालांकि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के बाद बीजेपी काफी बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा जिस तरह एनसीपी और कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है उससे पार्टी के हौसले काफी बुलंद हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो बीजेपी काफी फ्रंटफुट पर दिख रही है.

दरअसल 2014 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी और शिवसेना में सरकार बनाने को लेकर सहमति बनने में देरी होने की वजह से कयास लगाए जाने लगे थे कि एनसीपी बीजेपी के साथ जा सकती है. यही वजह रही कि बीजेपी ने शिवसेना को अपनी शर्तें पर गठबंधन में शामिल किया.

हालांकि इस बार के विधानसभा चुनावों में एनसीपी के बीजेपी के साथ जाने की संभावनाओं को खुद बीजेपी के नेता खारिज कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में एनसीपी के कुछ बड़े नेता शरद पवार का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. ऐसे में नहीं लगता कि निकट भविष्य में शरद पवार बीजेपी से किसी गठबंधन के लिए तैयार होंगे.

Advertisement
Advertisement