scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम फडणवीस बोले -'लिखकर रख लो राज्य में महायुति की सरकार बनेगी', कार्यकर्ताओं को दिया ये मंत्र

डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि आने वाला मुख्यमंत्री महायुति का ही होगा और बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी होगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी से यह मत पूछिए कि सीएम कौन होगा, बल्कि पार्टी की मजबूती और विस्तार के लिए काम करें.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस- फाइल फोटो
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस- फाइल फोटो

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में NDA के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन ही जीत हासिल करेगा. डिप्टी सीएम ने अपनी बात पर जोर देते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह तारीख और समय नोट कर लें. उन्हें पूरा यकीन है कि राज्य में महायुति की ही सरकार बनेगी.

Advertisement

कहा- लोकसभा में दुष्प्रचार ने बिगाड़ा 'खेल'

देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में महायुति गठबंधन ने न केवल तीन विपक्षी दलों से मिलकर लड़ाई लड़ी, बल्कि 'फर्जी नैरेटिव' वाली एक चौथी पार्टी से भी उनका मुकाबला था.  उन्होंने कहा कि डॉ.अंबेडकर ने तय समय के लिए आरक्षण लागू किया था लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान इसे विस्तार दिया गया. साथ ही पीएम मोदी ने वंचित वर्ग के लिए आरक्षण जारी रखने की परंपरा का भी पालन किया. लेकिन विपक्ष ने देश में आरक्षण खत्म होने का झूठ फैलाया.

कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की दी सलाह

फडणवीस ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि वे निर्देशों का इंतजार न करें बल्कि विपक्ष के फर्जी बयानों के खिलाफ सच बोलें. उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी अपने हिसाब से बैटिंग कर सकते हैं, लेकिन हिट विकेट से बचें. उन्होंने कहा कि हमें सोशल मीडिया पर चल रहे झूठे दुष्प्रचारों पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए.उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से विभिन्न समुदायों के बीच दरार पैदा की जा रही है. राजनीतिक लाभ उठाने के लिए विपक्ष इस दरार को बढ़ा रहा है, लेकिन हमें उनके सभी बुरे प्रयासों को विफल करना चाहिए.

Advertisement

विशालगढ़ किले पर क्या बोले फडणवीस


कोल्हापुर के विशालगढ़ किले में हाल ही में हुई हिंसा पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हिंदुओं को आतंकवादी कहा जाता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कहते हैं कि हिंदू हिंसक होते हैं.उन्होंने कहा कि यदि आप आज नहीं जागे तो कल आपको जागने का कोई अवसर नहीं मिलेगा. हमें यह कहने में कोई आपत्ति नहीं है कि हम हिंदू हैं (गर्व से कहो हम हिंदू हैं). उन्होंने कहा कि ये झूठा दुष्प्रचार ही मौजूदा समय का नया रावण है. राज्य में सत्ता वापसी के लिए हमें इस रावण की नाभि पर निशाना साधने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: पुणे पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आज होगी बड़ी बैठक

पार्टी के आंतरिक विवादों पर क्या बोले फडणवीस


फडणवीस ने कहा कि हमारी पार्टी के 90 प्रतिशत कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन पार्टी की विचारधारा के लिए समर्पित कर दिया है. हम केवल सत्ता में वापस आने के लिए काम नहीं करते हैं. अन्य पार्टियों से आए नेता के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह संदेह हो सकता है कि जिनके खिलाफ हमने वर्षों तक लड़ाई लड़ी, उनके साथ हम कैसे काम कर सकते हैं. लेकिन अपने शत्रुओं से लोहा लेने के दौरान हमें कभी-कभी संधियां करने की जरूरत पड़ती है. दिल में कोई बात न रखें और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करें.'

Advertisement

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि मुख्यमंत्री महायुति का होगा और बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी होगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह मत पूछिए कि सीएम कौन होगा, बल्कि पार्टी की मजबूती और विस्तार के लिए काम करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement